ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर में आर्म्स स्प्लायर का सदस्य गिरफ्तार, दूसरा फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 10:01 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक अंतरजिला आर्म्स तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है. आरोपी के पास से एक आटोमैटिक पिस्टल और 19 कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए शख्स के कनेक्शन पीजी हॉस्टल से जुड़े हैं.

मुजफ्फरपुर में आर्म्स स्प्लायर का सदस्य गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में आर्म्स स्प्लायर का सदस्य गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक अंतरजिला आर्म्स तस्कर को खदेड़ कर धर दबोचा. वहीं, दूसरा तस्कर भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आर्म्स तस्कर की पहचान सिवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना इलाके का रहने वाला अभिषेक तिवारी उर्फ भोला के रूप में हुई है. पूछताछ में अपने साथी का नाम बताया सुमित जो की पीजी हॉस्टल का है छात्र.

ये भी पढ़ें- Bihar University Muzaffarpur: 'नहीं लूंगा बेल, बिना राजभवन के आदेश के किया गया FIR..' VC शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने खोला मोर्चा


हॉस्टलर से बरामद हुआ पिस्टल : अंतरजिला आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी उर्फ भोला से पुलिस को बताया कि वह सिवान से पढ़ाई के लिए बिहार विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहता है. पीजी हॉस्टल के सुमित कुमार नाम के युवक से दोस्ती हुई जो मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है. उसी के साथ मिलकर सिवान से अवैध हथियार लाता है. और मुजफ्फरपुर जिले में बेचता है. यह कारोबार करीब एक वर्ष से कर रहा है.

पीजी हॉस्टल में छापेमारी : आर्म्स तस्कर अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस ने बीती रात सुमित को पकड़ने के लिए पीजी हॉस्टल में छापेमारी की पकड़े गए आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी की निशानदेही पर मनियारी, विश्विद्यालय, काजी मोहम्मदपुर सहित कई थाना की टीम ने देर रात वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृव में आर्म्स तस्कर अभिषेक का दूसरा साथी सुमित को पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सुमित भाग निकला था. गहन खोजबीन करने के बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई.


एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार : आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी उर्फ भोला के पास से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम अब उसके अन्य साथियों की कुंडली खंगाल रही है. पूछे जाने पर मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह ने कहा की अंतरजिला आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी और उसके साथियों के बारे में सभी अपराधिक मामले पता किए जा रहे हैं. सिवान के साथ-साथ अन्य जिले से पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जल्द ही रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ.


मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक अंतरजिला आर्म्स तस्कर को खदेड़ कर धर दबोचा. वहीं, दूसरा तस्कर भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आर्म्स तस्कर की पहचान सिवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना इलाके का रहने वाला अभिषेक तिवारी उर्फ भोला के रूप में हुई है. पूछताछ में अपने साथी का नाम बताया सुमित जो की पीजी हॉस्टल का है छात्र.

ये भी पढ़ें- Bihar University Muzaffarpur: 'नहीं लूंगा बेल, बिना राजभवन के आदेश के किया गया FIR..' VC शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने खोला मोर्चा


हॉस्टलर से बरामद हुआ पिस्टल : अंतरजिला आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी उर्फ भोला से पुलिस को बताया कि वह सिवान से पढ़ाई के लिए बिहार विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहता है. पीजी हॉस्टल के सुमित कुमार नाम के युवक से दोस्ती हुई जो मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है. उसी के साथ मिलकर सिवान से अवैध हथियार लाता है. और मुजफ्फरपुर जिले में बेचता है. यह कारोबार करीब एक वर्ष से कर रहा है.

पीजी हॉस्टल में छापेमारी : आर्म्स तस्कर अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस ने बीती रात सुमित को पकड़ने के लिए पीजी हॉस्टल में छापेमारी की पकड़े गए आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी की निशानदेही पर मनियारी, विश्विद्यालय, काजी मोहम्मदपुर सहित कई थाना की टीम ने देर रात वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृव में आर्म्स तस्कर अभिषेक का दूसरा साथी सुमित को पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सुमित भाग निकला था. गहन खोजबीन करने के बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई.


एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार : आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी उर्फ भोला के पास से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम अब उसके अन्य साथियों की कुंडली खंगाल रही है. पूछे जाने पर मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह ने कहा की अंतरजिला आर्म्स तस्कर अभिषेक तिवारी और उसके साथियों के बारे में सभी अपराधिक मामले पता किए जा रहे हैं. सिवान के साथ-साथ अन्य जिले से पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जल्द ही रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.