मुजफ्फरपुर (बोचहां): थाना क्षेत्र के मुरादपुर भरत गांव स्थित एक कोचिंग संस्थान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. यह कार्रवाई बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में पीएसआई बिट्टू कुमार, राजेश कुमार, एएसआई गजेनदर सिंह सहित पुलिस सुरक्षा बलों के साथ की गयी.
थाना अध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस छापामारी कर एक करोड़ के 861 कार्टन शराब सहित वाहन और तीन को किया गिरफ्तार
कार सहित तीन लोग गिरफ्तार
इस दौरान चार पिकअप, एक मोटरसाइकिल, एक ट्रक और एक कार सहित तीन लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं जब्त पिकअप और ट्रक से एक करोड़ 3 लाख के 861 कार्टन शराब बरामद किया गया.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बताया गया है कि बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि मुरादपुर भरत गांव में एक कोचिंग संस्थन में भारी मात्रा में शराब रखा गया है. जो पिकअप वैन से एक ट्रक शराब की खेप खाली हो रही है. जिसके बाद थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में उक्त जगह को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. जिसमें 861 कार्टन शराब पकड़ा गया.
ट्रक चालक फरार
पुलिस को देख कारोबारी और ट्रक चालक फरार हो गये. जिसमें कोचिंग संचालक थाना क्षेत्र के ककराचक गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सोया हुआ था. शराब की भनक लगते ही इसकी सूचना पहले पुलिस और जमीन मालिक को दी. जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि कोचिंग का वह किराया देता है. बाकी दूसरे गेट का चाबी एक और आदमी लकड़ी के कारोबार के लिए हुए हैं.
पुलिस को दी सूचना
उन्हें शराब के ट्रक की भनक मिली तो, सुरक्षा को लेकर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. वह कोचिंग चलाकर अपना भरण-पोषण करते हैं. पुलिस ने मामले की जांच के बाद निर्दोष पाए जाने पर कार्रवाई मुक्त का आश्वासन दिया है.
वहीं पुलिस ने अहियापुर थाना के दम्पति उमेश भगत के पुत्र दिलिप कुमार और पत्नी अजमेरी खातून को रंगे हाथ पकड़ लिया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
काफी मशक्कत के बाद पुलिस बाउंड्री से कुद कर कोचिंग संस्थान के अंदर गई और एक ट्रक सहित शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि एक ट्रक शराब पिकअप सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
शराब कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं शराब लदे वाहन को जब्त कर लिया गया है.