मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी स्थित एनटीपीसी के एजीएम जितेंद्र कुमार सिंह की रविवार देर रात कोरोना से मौत हो गई. एनटीपीसी कांटी के एजीएम जितेंद्र कुमार सिंह को सोमवार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. एजीएम की मौत के बाद कांटी थर्मल के औद्योगिक और आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया है. कुछ दिनों पहले ही कांटी थर्मल पावर में उनका तबादला हुआ था.
सांस लेने में थी परेशानी
मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने की शुरुआत में उन्हें कोरोना के लक्षण का आभास हुआ. एजीएम जितेंद्र कुमार सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने और सांस लेने में परेशानी के बाद 19 जुलाई को पटना के विशेष कोविड केअर अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
कुछ दिन पहले हुआ था तबादला
यूपी के बलिया जिला के रहने वाले जितेंद्र सिंह की उम्र 57 वर्ष थी. अभी कुछ दिन पहले ही वे भागलपुर के कहलगांव एनटीपीसी प्लांट से डीजीएम के पद से प्रमोशन पाकर एजीएम बने थे. जिसके बाद उनका तबादला कांटी एनटीपीसी में हुआ था.
परिवार में कोहराम
थर्मल परिसर में सभी कार्य जगह को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं एजीएम की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें लगातार बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. कुछ दिन पहले पूर्व मेयर वर्षा सिंह के पति पार्षद संजीव चौहान की मौत भी कोरोना से हो चुकी है