मुजफ्फरपुर: एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबालन एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने शहर के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इसके बाद चक्कर मैदान स्थित पीआई स्टाफ बैरक और कैंटीन का भी निरीक्षण किया.
एनसीसी बिहार-झारखंड के अपर महानिदेशक ने अपने अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल बिहार में 3 हजार 170 नए कैडेट को संस्थान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविड संक्रमण के समय में भी समाज और देश की सेवा करने के लिए एनसीसी कैडेट्स के प्रयास और जागरूकता कार्यक्रम की उन्होंने तारीफ भी की.
एनसीसी से जोड़ने का काम शुरू
बता दें कि अंतराष्ट्रीय सीमा से लगी देश सीमावर्ती इलाकों के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कैडेड कोर से जोड़ने की रणनीति पर एनसीसी के शीर्ष नेतृत्व ने अपनी पहल शुरू कर दी है. इसके तहत बिहार में नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है. इसके लिए इन सीमावर्ती इलाकों के स्कूल और कॉलेज को एक अभियान चलाकर एनसीसी से जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा.