मुजफ्फरपुर: जिले में एक विवाहिता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में की है. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के पियर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया गया है और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पीड़िता ने इस घटना की थाने में लिखित शिकायत की है.
जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. वायरल वीडियो की जांच चल रही है. इस मामले में दुष्कर्म करने वाला और वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.