ETV Bharat / state

पेंशन चेक कराने पहुंचा था बुजुर्ग किसान, खाते में 52 करोड़ देखकर उड़े होश - खाते में आ रहे पैसे

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बैंक खाते में पैसा आने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक और मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग राम बहादुर शाह के खाते में अचानक 52 करोड़ रुपये आने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरा की स्थिति उत्पन्न हो गई. पढ़िए पूरी खबर..

52 crores rs in bank account
52 crores rs in bank account
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में अचानक लोगों के बैंक खाते (Bank Account) में रुपये आने का स‍िलसिला जारी है. अचानक खाते में मोटी मोटी रकम आने और लोगों के करोड़पति बनने का मानो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा है. कटिहार का मामला अभी चर्चा में बना हुआ था, इसी बीच अब मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग के पेंशन के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आ गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक

इतनी बड़ी राशि का नाम सुनते ही लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. वहीं जिनके खाते में राशि आई है वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं. यह अजीबोगरीब मामला मुजफ्फरपुर जिले कटरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध अपने वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गया था. सीएसपी संचालक के पास जाते ही उसने अपना आधार कार्ड दिया और अपनी राशि चेक करवाई.

यह भी पढ़ें- खाते में पहुंचे साढ़े पांच लाख, ग्राहक बोला-मोदी जी ने भेजे, नहीं करूंगा वापस, जानें फिर क्या हुआ?

अंगूठा लगाते ही सीएसपी संचालक अकाउंट में राशि देखकर दंग रह गए. आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि खाते में कैसे पहुंची. बात धीरे-धीरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैलने लगी. जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो राम बहादुर शाह ने बताया हम वृद्धा पेंशन को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए. जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है.

बुजुर्ग राम बहादुर शाह अपने खाते में 52 करोड़ की बात सुन हैरान हो गए. उन्होंने बताया कि 'हम ये सोचने लगे कि आखिर राशि आई कहां से. हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं और उसी से खर्चा चलता है. सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए.'

वहीं इस मामले पर परिजन सुजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारे पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है. खाते में राशि देखकर हम लोग काफी परेशान हैं.

इस मामले की जानकारी पर कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है कि, मीडिया के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सिंगारी के रामबहादुर शाह के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आ गई है. मामले की जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चलता है भिखारियों का अपना बैंक, ब्याज और जरूरत पड़ने पर मिलता है लोन

बता दें कि बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया (Khagaria) में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. उसके बाद कटिहार (Katihar In Bihar) जिले के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए थे. वहीं अब मुजफ्फरपुर के इस बुजुर्ग के पेंशन के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये आने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा ब्याज पाएं, जानिए क्या है बैंकों की खास स्कीम

मुजफ्फरपुर: बिहार में अचानक लोगों के बैंक खाते (Bank Account) में रुपये आने का स‍िलसिला जारी है. अचानक खाते में मोटी मोटी रकम आने और लोगों के करोड़पति बनने का मानो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा है. कटिहार का मामला अभी चर्चा में बना हुआ था, इसी बीच अब मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग के पेंशन के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आ गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक

इतनी बड़ी राशि का नाम सुनते ही लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. वहीं जिनके खाते में राशि आई है वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं. यह अजीबोगरीब मामला मुजफ्फरपुर जिले कटरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध अपने वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गया था. सीएसपी संचालक के पास जाते ही उसने अपना आधार कार्ड दिया और अपनी राशि चेक करवाई.

यह भी पढ़ें- खाते में पहुंचे साढ़े पांच लाख, ग्राहक बोला-मोदी जी ने भेजे, नहीं करूंगा वापस, जानें फिर क्या हुआ?

अंगूठा लगाते ही सीएसपी संचालक अकाउंट में राशि देखकर दंग रह गए. आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि खाते में कैसे पहुंची. बात धीरे-धीरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैलने लगी. जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो राम बहादुर शाह ने बताया हम वृद्धा पेंशन को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए. जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है.

बुजुर्ग राम बहादुर शाह अपने खाते में 52 करोड़ की बात सुन हैरान हो गए. उन्होंने बताया कि 'हम ये सोचने लगे कि आखिर राशि आई कहां से. हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं और उसी से खर्चा चलता है. सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए.'

वहीं इस मामले पर परिजन सुजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारे पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है. खाते में राशि देखकर हम लोग काफी परेशान हैं.

इस मामले की जानकारी पर कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है कि, मीडिया के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सिंगारी के रामबहादुर शाह के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आ गई है. मामले की जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चलता है भिखारियों का अपना बैंक, ब्याज और जरूरत पड़ने पर मिलता है लोन

बता दें कि बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया (Khagaria) में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. उसके बाद कटिहार (Katihar In Bihar) जिले के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए थे. वहीं अब मुजफ्फरपुर के इस बुजुर्ग के पेंशन के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये आने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा ब्याज पाएं, जानिए क्या है बैंकों की खास स्कीम

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.