मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी (theft in muzaffarpur) हुई है. बुधवार देर रात चोरों ने आभूषण दुकान से करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली और फरार हो गए. चोरों ने थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया. घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा-महुआ रोड की है.
ये भी पढ़ें- व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव
चोरों ने नही छोड़ा कोई सुराग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरों ने देर रात शटर, ग्रिल और तिजोरी का ताला और लॉक तोड़कर 50 लाख की संपत्ति चोरी (Theft in jewelery shop in Muzaffarpur) कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद शातिर सीसीटीवी का DVR भी निकालकर ले गए. ताकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिले. आज सुबह स्थानीय दुकानदार ने कॉल कर घटना की जानकारी आभूषण दुकानदार पुंजित कुमार को दी. वे जब दुकान पर पहुंचे तो देखा की लकड़ी के गेट का ताला टूटा है. फिर शटर और ग्रिल का ताला भी काट दिया गया. अंदर जाकर देखने पर दुकानदार ने पाया की तिजोरी का ताला और लॉक तोड़कर सभी जेवरात चोरी कर लिया गया है.
लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश: घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के आधे घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इससे स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदार के भाई संजीत का कहना है की पुलिस क्या गश्त लगाती है. इसी घटना से स्पष्ट हो जाता है. मेन रोड पर दुकान है और थाना से महज 500 मीटर दूरी होगी. बावजूद इसके इतनी बड़ी वारदात हो गई. यह पुलिस की विफलता को दर्शाती है.
तीन साल पहले भी हुई थी उसी दुकान में चोरी : पीड़ित दुकानदार के भाई ने बताया कि तीन साल पहले भी इसी दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन उस समय ज्यादा संपत्ति चोरी नहीं हो सकी थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि टीम दुकान में हुए नुकसान का आंकलन कर रही है.
"इलाके में चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दुकानदार द्वारा आकलन किया जा रहा है कि कितने का आभूषण था. जो भी लिखित दिया जाएगा. उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी".- संतोष रजक, थानेदार
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे 1.25 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस