ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आग से 50 घर जलकर राख, एक बच्ची की झुलसकर मौत - 50 houses burnt to ashes in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में आग लगने से 50 घर जलकर राख हो गए. जिसमें एक मासूम बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत के साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव की है. अब पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए छत तक नसीब नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में भीषण आग
मुजफ्फरपुर में भीषण आग
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग एक घर में लगी. इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 50 घरों को जलकर राख कर (Girl died in fire in Muzaffarpur) दिया. जिसमें एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आग लगने से 12 से ज्यादा घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा

अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया: स्थानीय लोग खुद को संभालते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर चुका था. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना में लाखों रुपए की क्षति के साथ-साथ दर्दनाक घटना भी हो गई. गांव के ही शंकर पासवान की 05 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

प्रशासन ने 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई: भीषण अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, कांटी बीडियो और सीओ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. अग्नि पीड़ितों को तत्काल जीवन यापन करने की जद्दोजहद में लगे हैं. एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कि तत्काल अग्नि पीड़ितों को रहने के लिए पन्नी और 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. आज चूड़ा और गुड़ अग्निपीड़ितों को खाने को दिया जा रहा है.

घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कर रही कैंप : एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कहा कि कल (शनिवार) से खाना बनाकर भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही साथ तो राशन का भी वितरण भी किया जाएगा. इस घटना में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है. उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. आपदा राहत के तहत सभी सुविधा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कैंप कर रही है.

"साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव में आग से 50 जलकर राख हो गई है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को चूड़ा और गुड़ खाने के लिया दिया गया है. साथ ही साथ अग्नि पीड़ितों को रहने के लिए पन्नी और 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. शनिवार से सभी को खाना बनाकर भी दिया जायेगा." - बृजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग एक घर में लगी. इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 50 घरों को जलकर राख कर (Girl died in fire in Muzaffarpur) दिया. जिसमें एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आग लगने से 12 से ज्यादा घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा

अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया: स्थानीय लोग खुद को संभालते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर चुका था. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना में लाखों रुपए की क्षति के साथ-साथ दर्दनाक घटना भी हो गई. गांव के ही शंकर पासवान की 05 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

प्रशासन ने 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई: भीषण अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, कांटी बीडियो और सीओ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. अग्नि पीड़ितों को तत्काल जीवन यापन करने की जद्दोजहद में लगे हैं. एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कि तत्काल अग्नि पीड़ितों को रहने के लिए पन्नी और 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. आज चूड़ा और गुड़ अग्निपीड़ितों को खाने को दिया जा रहा है.

घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कर रही कैंप : एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कहा कि कल (शनिवार) से खाना बनाकर भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही साथ तो राशन का भी वितरण भी किया जाएगा. इस घटना में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई है. उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. आपदा राहत के तहत सभी सुविधा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम कैंप कर रही है.

"साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव में आग से 50 जलकर राख हो गई है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को चूड़ा और गुड़ खाने के लिया दिया गया है. साथ ही साथ अग्नि पीड़ितों को रहने के लिए पन्नी और 9800 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. शनिवार से सभी को खाना बनाकर भी दिया जायेगा." - बृजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.