मुजफ्फरपुरः जिले में काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित सेंट्रल पार्क होटल से पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को होटल में अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी, गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
विशेष टीम गठित कर की गई कार्रवाई
शनिवार की शाम ये छापेमारी की गई. सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने नगर डीएसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी और काजी महम्मदपुर थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की. होटल में नशे का सेवन और अपराधियों के जमावड़े की शिकायत मिली थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
काजी मुहम्मदपुर थाना के इंस्पेक्टर मो. सूजाउद्दीन और क्यूआरटी प्रभारी सुनील रजक ने अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी की. होटल के सभी कमरों की तलाशी ली गई. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.