मुजफ्फरपुर: जिले में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. फिर भी अपराधी बेखौफ है. जिले में अपराध का सिलसिला थम नहीं रहा है. इससे जिले के लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.
बता दें कि शुक्रवार को जिले के औराई थाना क्षेत्र के सिमरी स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से 4 लाख 17 हजार रुपये की लूट हो गई. अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी के संचालक शशि कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर रुपये लूट लिए. घटना के बारे में सीएसपी संचालक शशि कुमार ने बताया कि दोपहर के समय वो सेंटर पर काम कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधी आया और पिस्टल तान दिया. साथ ही कैश काउंटर में रखा सारा पैसा लूटकर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में लॉकडाउन के बावजूद लागातार अपराध की घटना हो रही है. पुलिस उसे रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.