मुजफ्फरपुर: बिहार में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां दो अनियत्रित बाइक की आपस में टक्कर हो गई. घटनास्थल पर एक लोगों की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हुए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान घायलों में से दो की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में रामदेव माझी, राहुल कुमार और सुनीता देवी के रूप में पहचान हुई है.
ये भी पढ़ें: Accident in Muzaffarpur: अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को रौंदा, एक की मौत.. चार की हालत गंभीर
दो बाइक के आपस में टक्कर: घटना मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पकहीघाट की है. जहां दो बाइक के आपस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था की बाइक एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत: हथौड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची तो एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके डेड बॉडी की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं चार अन्य लोग घायल हुए थे. जिसमें एक महिला भी शामिल थी. सभी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इलाज के दौरान घायलों में से दो की मौत हुई है. दो का इलाज चल रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है और मेडिकल कॉलेज से डिटेल लिया जा रहा है.