ETV Bharat / state

दोहरीकरण कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड से जुड़ी कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट - मोतिहारी जंक्शन पर दोहरीकरण कार्य

Motihari Junction: मोतिहारी जंक्शन पर दोहरीकरण कार्य को लेकर 12 पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. यहां देखें पूरी लिस्ट.

मोतिहारी जंक्शन पर दोहरीकरण कार्य को लेकर ट्रेनें रद्द
मोतिहारी जंक्शन पर दोहरीकरण कार्य को लेकर ट्रेनें रद्द
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 3:37 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मोतिहारी जंक्शन पर दोहरीकरण कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर व चंपारण के बीच चलने वाली 12 इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन सभी ट्रेनों के 14 से 21 जनवरी के बीच रद्द रहने की सूचना है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट और समय में भी बदलाव किया गया है.

रद्द ट्रेनों की सूची: वहीं 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी, 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर भी 14 से 21 जनवरी तक, 05257 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज पैसेंजर 18-20 जनवरी तक, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी.

05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 19-20 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 18-19 जनवरी को, 08288 में रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर 19-20 को, 15215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 18-20 जनवरी तक, 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपु इंटरसिटी एक्सप्रेस 17-20 तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के रूटों में बदलाव: वहीं 15555 पाटलिपुत्र-मोतिहारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 18-19 जनवरी को चकिया तक चलेगी. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागज इंटरसिटी 18-19 जनवरी को मुजफ्फरपुर तक चलेगी. 15556 मोतिहारी- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 19-20 जनवरी को चकिया से चलेगी, 15202 पाटलिपुत्र नरकटियागंज इंटरसिटी 19-20 को मुजफ्फरपुर से चलेगी.

इन ट्रेनों के परिचालन के समय में देरी: 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पैसेंजर 17 जनवरी को दो घंटे देरी से चलेगी, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 14-15 जनवरी को एक घंटे और 16 को दो घंटे देरी से चलेगी, यह ट्रेन 17 को ढाई घंटे देरी से चलेगी, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 16 जनवरी को एक घंटे, 17 को तीन घंटे व 18 को दो घंटे देरी से चलेगी, 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 14-15 जनवरी को डेढ़ घंटे, 16 जनवरी को दो और 17 जनवरी को चार घंटे देरी से चलेगी.

पढ़ें: Railway News: समस्तीपुर मंडल क्षेत्र से गुजरने वाली 20 ट्रेन रद्द, दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

मुजफ्फरपुर : बिहार के मोतिहारी जंक्शन पर दोहरीकरण कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर व चंपारण के बीच चलने वाली 12 इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन सभी ट्रेनों के 14 से 21 जनवरी के बीच रद्द रहने की सूचना है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट और समय में भी बदलाव किया गया है.

रद्द ट्रेनों की सूची: वहीं 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी, 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर भी 14 से 21 जनवरी तक, 05257 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज पैसेंजर 18-20 जनवरी तक, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी.

05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 19-20 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 18-19 जनवरी को, 08288 में रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर 19-20 को, 15215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 18-20 जनवरी तक, 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपु इंटरसिटी एक्सप्रेस 17-20 तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के रूटों में बदलाव: वहीं 15555 पाटलिपुत्र-मोतिहारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 18-19 जनवरी को चकिया तक चलेगी. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागज इंटरसिटी 18-19 जनवरी को मुजफ्फरपुर तक चलेगी. 15556 मोतिहारी- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 19-20 जनवरी को चकिया से चलेगी, 15202 पाटलिपुत्र नरकटियागंज इंटरसिटी 19-20 को मुजफ्फरपुर से चलेगी.

इन ट्रेनों के परिचालन के समय में देरी: 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पैसेंजर 17 जनवरी को दो घंटे देरी से चलेगी, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 14-15 जनवरी को एक घंटे और 16 को दो घंटे देरी से चलेगी, यह ट्रेन 17 को ढाई घंटे देरी से चलेगी, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 16 जनवरी को एक घंटे, 17 को तीन घंटे व 18 को दो घंटे देरी से चलेगी, 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 14-15 जनवरी को डेढ़ घंटे, 16 जनवरी को दो और 17 जनवरी को चार घंटे देरी से चलेगी.

पढ़ें: Railway News: समस्तीपुर मंडल क्षेत्र से गुजरने वाली 20 ट्रेन रद्द, दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

Last Updated : Jan 14, 2024, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.