मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने मनियारी के मथुरापुर में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 82 हजार रुपये लूट लिए. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की.
बताया जा रहा है कि तीन हथियारबंद अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक से पैसा लेकर जा रहे सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर 1 लाख 82 हजार की रकम लूट लिया. और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: RTPS काउंटर पर काम करने वाले वर्करों की हड़ताल, लोग हो रहे परेशान
गनीमत रही की किसी को गोली नहीं लगी. मामले की सूचना मिलने के बाद मनियारी पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. एएसपी पश्चिमी ने कहा कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.