ETV Bharat / state

Munger Crime: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच राउंड फायरिंग, एक युवक की हत्या

Munger News: मुंगेर में सरस्वती पूजा विर्सजन के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में युवक की हत्या
मुंगेर में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:13 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के आदर्श थाना क्षेत्र में बीते रविवार की देर रात सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान केशोपुर हीरा लाल चौक निवासी स्वर्गीय ज्योति पासवान के 25 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार की हत्या (Murder In Munger) कर दी गयी. हत्या के इस वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. अपराधियों ने विसर्जन के दौरान सरेआम प्रभाकर को गोली मार दी. पांच राउंड फायरिंग भी की गयी. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल, पुलिस ने की फायरिंग, अब तक 7 अरेस्ट

घटनास्थल से खाली खोखा बरामद: अज्ञात अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. जांच करने पहुंची पुलिस को घटनास्थल से खाली खोखा मिला है. आज सोमवार की सुबह घटनास्थल से एक और खोखा बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप लगाया है कि युवक को रात में किसी ने फोन कर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या क्यों और किसने की. फिलहाल, इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप: प्रत्यक्षदर्शियों कि मानें तो घटनास्थल के पास रात भर लगभग दो दर्जन प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मगर विसर्जन के दौरान पुलिस किसी भी प्रतिमा के साथ चलती या आसपास नजर नहीं आयी. मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. मामले को एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा विसर्जन में गोलीबारी के क्रम में घटना घटी है।जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के आदर्श थाना क्षेत्र में बीते रविवार की देर रात सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान केशोपुर हीरा लाल चौक निवासी स्वर्गीय ज्योति पासवान के 25 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार की हत्या (Murder In Munger) कर दी गयी. हत्या के इस वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. अपराधियों ने विसर्जन के दौरान सरेआम प्रभाकर को गोली मार दी. पांच राउंड फायरिंग भी की गयी. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल, पुलिस ने की फायरिंग, अब तक 7 अरेस्ट

घटनास्थल से खाली खोखा बरामद: अज्ञात अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. जांच करने पहुंची पुलिस को घटनास्थल से खाली खोखा मिला है. आज सोमवार की सुबह घटनास्थल से एक और खोखा बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप लगाया है कि युवक को रात में किसी ने फोन कर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या क्यों और किसने की. फिलहाल, इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप: प्रत्यक्षदर्शियों कि मानें तो घटनास्थल के पास रात भर लगभग दो दर्जन प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मगर विसर्जन के दौरान पुलिस किसी भी प्रतिमा के साथ चलती या आसपास नजर नहीं आयी. मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. मामले को एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा विसर्जन में गोलीबारी के क्रम में घटना घटी है।जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.