मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या (Youth Killed In Munger) कर दी गई. 4 बच्चे की मां से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की रात महिला ने युवक को फोन कर अपने घर बुलाया था. युवक को अपनी पत्नी के साथ देख उसका पति आग बबूला हो गया और हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बहू के स्वागत के लिए पटना पहुंची राबड़ी देवी, पत्नी के साथ तेजस्वी भी जल्द आ सकते हैं पटना
शनिवार सुबह युवक के परिजनों को उसकी हत्या की सूचना मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई रात में नहीं आया. सुबह खोजबीन कर रहे थे तो महिला के पति ने ही बताया कि तुम्हारा भाई मेरे घर आया था. हमने उसका हाथ पैर बांधकर घर में रखा है. जब हम लोग उसके घर पहुंचे तो एक कमरे में मेरे भाई का हाथ पैर बंधा हुआ. पास देखने पर भाई मृत पड़ा था. हम लोगों को घर आते देख विपिन यादव अपने परिवारजनों के साथ घर से भाग गया.
मृतक के भाई राजीव कुमार ने बताया कि मेरा भाई 26 साल का था. उसका अपने गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ विगत कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी हम लोगों को हाल में हुई. हम लोगों ने उसे कई बार समझाया, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार रात गांव में रामधुन का आयोजन था. महिला घर में अकेली थी. उसने मेरे भाई को फोन कर अपने घर आने को कहा और वह चल गया. तभी महिला का पति अचानक घर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-बक्सर की दिव्यांग महिला विनीता अपने हुनर से करती हैं 'बात', कमाल की कलाकृतियों ने विदेशों में भी दिलाई पहचान
अपने कमरे में मेरे भाई को अपनी पत्नी के साथ देख वह आग बबूला हो गया. इसके बाद महिला के पति ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर मेरे भाई के हाथ पैर बांधकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि महिला ने भी पुलिस को यह बयान दिया कि उसने ही मेरे भाई को फोन कर घर आने को कहा था.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मोहन कुमार के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP