ETV Bharat / state

मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया सड़क जाम

मुंगेर सदर अस्पताल में युवक की मौत (Youth Dies In Munger Sadar Hospital) हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएच 80 जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम
मुंगेर में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:46 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल (Munger Sadar Hospital) में सोमवार की देर रात इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जमालपुर प्रखंड के सफिया सहराय ओपी क्षेत्र के हेरु दियारा के रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है. अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसके शव को गांव ले आए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डकरा नाला के पास एनएच 80 को जाम कर दिया.

ये भी पढें-खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप: मुंगेर सदर अस्पताल में युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम लगभग 4 घंटे तक रहा. इस दौरान भागलपुर-पटना की सड़क पर 2 किलोमीटर तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद टूटा जाम: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां जमालपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने मृतक के परिवारजनों को आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. उन्हें हर संभव सहायता मिलेगी. इस आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म कर दिया. जाम तुड़वाने में सफियासराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार, जमालपुर अंचलाधिकारी जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों को घंटों पसीना बहाना पड़ा.

ये भी पढें-मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर पिटाई का आरोप

ये भी पढ़ें-ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल (Munger Sadar Hospital) में सोमवार की देर रात इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जमालपुर प्रखंड के सफिया सहराय ओपी क्षेत्र के हेरु दियारा के रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है. अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसके शव को गांव ले आए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डकरा नाला के पास एनएच 80 को जाम कर दिया.

ये भी पढें-खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप: मुंगेर सदर अस्पताल में युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम लगभग 4 घंटे तक रहा. इस दौरान भागलपुर-पटना की सड़क पर 2 किलोमीटर तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद टूटा जाम: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां जमालपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने मृतक के परिवारजनों को आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. उन्हें हर संभव सहायता मिलेगी. इस आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म कर दिया. जाम तुड़वाने में सफियासराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार, जमालपुर अंचलाधिकारी जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों को घंटों पसीना बहाना पड़ा.

ये भी पढें-मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर पिटाई का आरोप

ये भी पढ़ें-ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.