मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक घर में पति ने पत्नी को खाना नहीं बनाने की वजह पूछा. इससे पत्नी इतनी आहत हो गई कि गुस्से में आकर उसने खौफनाक कदम उठा (suicide in munger) लिया. घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला गांव की है. यहां मंगलवार को पत्नी ने गुस्से में आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़े: Munger News: पति के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिलते ही दूसरी पत्नी ने किया सुसाइड
खाना नहीं बनाने पर विवाद : बताया जाता है कि 52 वर्षीय राजेंद्र साव की पत्नी वंदना ने पति के डांट से नाराज होकर खौफनाक कदम उठाया है. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन ने बताया कि भोजन बनाने को लेकर कुछ कह दिया था. इसी बात पर विवाद हो गया और महिला ने जान दे दी. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया.
पति ई-रिक्शा चलाकर करता है जीवनयापन : पति राजेंद्र साव जब ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था. मंगलवार को जब वह स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़कर घर पहुंचा तो घर में पत्नी ने खाना नहीं बनाया था. इसपर उसने अपनी पत्नी को खाना नहीं बनाने को लेकर डांट दिया और कहा कि अभी तक खाना क्यों नहीं बना है. इसपर वंदना देवी ने कहा कि रोज लेट नहीं होता हैं. आज देर हो गई तो इसमें गुस्सा होने की क्या जरूरत है.
घर के आंगन में कर ली सुसाइड: इस बात पर नाराज होकर राजेन्द्र साव वापस घर ने निकल गया. वहीं कुछ देर बाद जब वह वापस घर पहुंचा तो देखा कि घर के आंगन में पत्नी ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है. वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी रानी देवी ने बताया कि वंदना देवी दमा की पेसेंट थी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच: मृतका वंदना देवी और राजेंद्र साव को एक पुत्र हैं जो सुबह 8 बजे ही काम करने चला जाता हैं. जबकि एक पुत्री है जिसकी शादी हो चुकी है. वह अपने ससुराल में रहती है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.