मुंगेर: बिहार के मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंगेर पुलिस की स्पेशल टीम डीआइयू और मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक महिला को हथियार के साथ गिरफ्तार ( Woman Arrested with weapons ) किया है. पुलिस ने महिला के पास से चार पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ मैगजीन, 171 कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने हथियार तस्करी की बात स्वीकार की है. इसके अलावे महिला ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी भी दी है.
ये भी पढ़ें- '70 लाख टैक्स देता हूं नीतीश जी.. रोज मिल रही धमकी, क्या छोड़ दूं बिहार?'
SDPO नंद जी प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि AK-47 जैसे मामले में फरार चल रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के रहने वाले जमशेर आलम के घर हथियारों की बड़ी डील होने वाली है. सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस और जिला डीआईयू की टीम ने बरदह इलाके की घेराबंदी कर जमशेर आलम के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जमशेर आलम तो फरार हो गया लेकिन उसके घर से 4 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 171 पीस कारतूस, आठ मैगजीन बरामद किया गया. मौके से जमशेर आलम की पत्नी बीबी नूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- बोलीं पीड़ित सचिवालय स्टाफ- 'थानेदार की बदसलूकी से आहत हुए हम, महिला आयोग में लगाएंगे गुहार'
बता दें कि हथियार तस्कर का पति जमेशर आलम AK-47 मामले में आरोपित है और वह फरार चल रहा है. जमशेर का हथियार तस्करों के पैनलों से मधुर रिश्ते रहे हैं. बिहार के अलावा झारखंड, दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, असम, पश्चिम बंगाल में सक्रिय हथियार पैनलों के साथ बेहतर संबंध रहा है. बताया जाता है कि वह हथियार की खरीद बिक्री के काम में काफी शातिर खिलाड़ी है. जमशेर का नक्सली संगठनों से भी कनेक्शन हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP