ETV Bharat / state

नहीं फटा था सिलेंडर, गैस रिसाव से उठे आग के गोले में झुलस गईं जेडीयू MLA की पत्नी - पूर्व विधायक नीता चौधरी

जदयू विधायक मेवालाल की पत्नी पूर्व विधायक नीता चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस रिसाव के बाद लगी आग में वो बुरी तरह से जल गई थी. डॉक्टरों के मुताबिक उनके शरीर का 90 फीसदी भाग जल चुका है.

wife-of-jdu-mla-severely-injured-by-gas-leakage-1
author img

By

Published : May 28, 2019, 1:21 PM IST

मुंगेर: जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह पूर्व विधायक नीता चौधरी गैस रिसाव के चलते बुरी तरह घायल हो गई. देर रात एक समारोह में भाग लेने के बाद अपने घर वापस लौटी थीं. नीता चौधरी दूध गर्म करने किचन में गई थीं. जैसे ही उन्होंने लाइटर से गैस जलानी चाही, गैस रिसाव के चलते एक बड़ा आग का गोला भभक उठा. इसकी चपेट में आकर नीता बुरी तरह घायल हो गईं.

नीता चौधरी सिल्क की साड़ी पहने हुई थीं. आग के उठे गोले ने साड़ी में तेजी से आग पकड़ ली. पत्नी की चीख सुनकर किचन पहुंचे मेवालाल ने आग बुझाने की कोशिश की. जिसमें उनके दोनों हाथ बुरी तरह जल गए.

जानकारी देते संवाददाता

भागलपुर से PMCH रेफर किया गया
देर रात तकरीबन 12 बजे हुई इस घटना के बाद दोनों को भागलपुर के मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के मुताबिक नीता का शरीर 90 प्रतिशत बर्न कर गया है. उनकी हालत नाजुक है.

सीएम नीतीश ले रहे हालचाल
वहीं, इस घटना की खबर सुनते ही जदयू के कई नेता, विधायक और मंत्री ने पीएमसीएच पहुंचकर दोनों का हालचाल लिया. पीएमसीएच पहुंचे मंत्री शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने भी सूचना मिलते ही दोनों का हालचाल फोन पर लिया है.

मुंगेर: जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह पूर्व विधायक नीता चौधरी गैस रिसाव के चलते बुरी तरह घायल हो गई. देर रात एक समारोह में भाग लेने के बाद अपने घर वापस लौटी थीं. नीता चौधरी दूध गर्म करने किचन में गई थीं. जैसे ही उन्होंने लाइटर से गैस जलानी चाही, गैस रिसाव के चलते एक बड़ा आग का गोला भभक उठा. इसकी चपेट में आकर नीता बुरी तरह घायल हो गईं.

नीता चौधरी सिल्क की साड़ी पहने हुई थीं. आग के उठे गोले ने साड़ी में तेजी से आग पकड़ ली. पत्नी की चीख सुनकर किचन पहुंचे मेवालाल ने आग बुझाने की कोशिश की. जिसमें उनके दोनों हाथ बुरी तरह जल गए.

जानकारी देते संवाददाता

भागलपुर से PMCH रेफर किया गया
देर रात तकरीबन 12 बजे हुई इस घटना के बाद दोनों को भागलपुर के मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के मुताबिक नीता का शरीर 90 प्रतिशत बर्न कर गया है. उनकी हालत नाजुक है.

सीएम नीतीश ले रहे हालचाल
वहीं, इस घटना की खबर सुनते ही जदयू के कई नेता, विधायक और मंत्री ने पीएमसीएच पहुंचकर दोनों का हालचाल लिया. पीएमसीएच पहुंचे मंत्री शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने भी सूचना मिलते ही दोनों का हालचाल फोन पर लिया है.

Intro:


Body:सर, स्क्रिप्ट भेज रहा हु।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.