मुंगेर: जिले में मौसम ने करवट ली है. पिछले 48 घंटे से तेज हवा चल रही है. जिसके कारण मौसम सर्द हो गया है. अगले 48 घंटे में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज हवा के कारण पूर्वोत्तर जिलो में मौसम अचानक बदल गया है. बादल के कारण पिछले 2 दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं.
जहां पारा 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया था. लोग गर्मी से बेहाल थे. वहीं अब सर्द हवा चलने से मौसम में ठंडा हो गया है. पिछले 48 घंटे से तापमान अधिकतम 22 और न्यूनतम 16 डिग्री तक आ गया है.
मौसम में तुरंत-तुरंग बदलाव सेहत के लिए हानिकारक
गर्मी में सर्दी का मौसम सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. तुरंत-तुरंत तापमान घटने-बढ़ने से लोग बीमार हो सकते हैं. जिले में अचानक गर्मी के बाद सर्दी के मौसम से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि गर्मी और सर्दी के मौसम से लोगों को डीहाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है. बुखार, सर्दी, खांसी और सिर दर्द की शिकायत वाले ज्यादा आ रहे हैं.
उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अचानक गर्मी से बाहर आकर तुरंत पानी न पीने की सलाह दी. वहीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत ने कहा कि यह मौसम बच्चों के लिए ठीक नहीं है. सुबह-सुबह बच्चों को खुले में न ले जाएं. जब हवा चल रही हो तो बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं.