मुंगेर: बिहार के मुंगेर में ग्रामीणों ने ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेल परिचालन को बाधित (Villagers disturbed train operations in Munger) कर दिया. दरअसल, जमालपुर-किऊल रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीण ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस कारण से काफी देर तक रेल परिचालन को बाधित कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय: ट्रेन ठहराव की मांग पर दैनिक यात्री संघ का धरना छठे दिन भी जारी
15 दिनों के अंदर ट्रेन ठहराव का आश्वासनः पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे ग्रामीणों से बातचीत कर 15 दिनों के भीतर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाने का भरोसा दिया है. इसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका. कोरोना काल के दौरान भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मसूदन स्टेशन पर बंद कर दिया गया था. इसी को लेकर लगभग 200 की संख्या में ग्रामीणों ने मसूदन रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और ट्रेन ठहराव की मांग करने लगे.
ठहराव नहीं होने पर फिर आंदोलन की चेतावनीः जाम कर रहे यात्री मंच के सचिव गोपाल कुमार एवं निलेश कुमार मिश्रा ने रेल अधिकारियों से कहा कि कोरोना काल के दौरान अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद सभी ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया. इसके बावजूद भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मसूदन रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया. इस कारण दैनिक यात्री और आम लोगों को अन्य स्थानों पर जाने में परेशानी होने लगी. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मसूदन रेलवे स्टेशन पर नहीं दिया गया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा.
"कोरोना काल के दौरान अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. कोरोना काल के बाद सभी ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया. इसके बावजूद भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मसूदन रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया. अगर 15 दिनों के भीतर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मसूदन रेलवे स्टेशन पर नहीं दिया गया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा" - गोपाल कुमार, सचिव, यात्री मंच
लंबी दूरी की कई ट्रेने विलंब से गंतव्य तक पहुंचीः भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रेल परिचालन लगभग 2 घंटे ठप्प रहने के कारण अप और डाउन की ट्रेनें घंटों विलंब से जमालपुर पहुंची. डाउन में आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:40 की बजाय 10:25 में जमालपुर पहुंची. यह ट्रेन कजरा रेलवे स्टेशन पर 7:45 से 9:00 तक खड़ी रही. वहीं अप ब्रह्मपुत्र मेल 35 मिनट तक भागलपुर में खड़ी रही. यह ट्रेन 8:55 की जगह 10:55 में जमालपुर पहुंची. दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मिनट तक किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. भागलपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 10 बजे के बदले 10:40 में जमालपुर पहुंची.
पटना जाने वाले परीक्षार्थियों में खलबलीः जमालपुर किऊल रेल खंड पर जाम की सूचना के बाद जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद पटना जाने वाले परीक्षार्थियों के बीच खलबली मच गई. परीक्षार्थी लगातार ट्रेनों की सूचना पाने को लेकर पूछताछ काउंटर पहुंच रहे थे. जहां उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसको लेकर परीक्षार्थियों ने काउंटर पर शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया. इधर मामले को लेकर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर मसूदन रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने रेल परिचालन बाधित कर दिया था. इसपर जाम कर रहे लोगो से बातचीत कर 9:30 बजे रेल परिचालन शुरू किया गया.
"भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर मसूदन रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने रेल परिचालन बाधित कर दिया था. इसपर जाम कर रहे लोगो से बातचीत कर 9:30 बजे रेल परिचालन शुरू किया गया" -अशोक कुमार सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त , आरपीएफ