ETV Bharat / state

मुंगेर: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने वसूला 6 लाख रुपये जुर्माना - मुंगेर में वसूला गया 6 लाख जुर्माना

मुंगेर में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 6 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया. इस दौरान 1500 गाड़ियों की जांच की गई.

vehicle checking campaign in munger
vehicle checking campaign in munger
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:11 PM IST

मुंगेर: लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 6 लाख जुर्माना वसूला गया. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ प्रारंभ किया गया है.

6 लाख से अधिक का जुर्माना
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस पूरे दिन सड़कों पर मुस्तैद रही. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सड़कों पर पुलिस सुबह से ही सक्रिय थी. इस अभियान के दौरान कासिम बाजार थाना ने सर्वाधिक 93 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला. वहीं महिला थाना ने एक गाड़ी से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला.

vehicle checking campaign in munger
लोगों से वसूला गया जुर्माना

इन थानों से वसूला गया जुर्माना

  • खड़गपुर थाना- 69 हजार
  • असरगंज थाना- 61 हजार
  • कोतवाली थाना- 49,500
  • बासुदेवपुर ओपी- 35 हजार
  • पूरबसराय ओपी- 52, 500
  • कासिम बाजार- 89,500
  • मुफस्सिल थाना- 16000
  • नया रामनगर थाना- 6000
  • सफिया सराय ओपी- 5000
  • बरियारपुर थाना- 29,500
  • जमालपुर थाना- 17000
  • हेमजापुर ओपी- 15,500
  • ईस्ट कॉलोनी थाना- 12,500
  • खड़गपुर थाना- 69000
  • टेटिया बंबर ओपी- 3000
  • श्यामपुर ओपी- 11000
  • गंगटा थाना- 10000
  • तारापुर थाना- 35000
  • असरगंज थाना- 61000
  • हरपुर थाना- 11000
  • संग्रामपुर थाना- 16,500
  • यातायात थाना- 51000

1500 गाड़ियों की जांच
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निरंतर वाहन जांच अभियान चलाने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में पंद्रह सौ गाड़ियों की जांच की गई है. वहीं 460 गाड़ियों से पुलिस ने जुर्माना वसूला है. यह अभियान देर शाम तक जारी रहा.

मुंगेर: लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 6 लाख जुर्माना वसूला गया. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ प्रारंभ किया गया है.

6 लाख से अधिक का जुर्माना
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस पूरे दिन सड़कों पर मुस्तैद रही. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सड़कों पर पुलिस सुबह से ही सक्रिय थी. इस अभियान के दौरान कासिम बाजार थाना ने सर्वाधिक 93 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला. वहीं महिला थाना ने एक गाड़ी से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला.

vehicle checking campaign in munger
लोगों से वसूला गया जुर्माना

इन थानों से वसूला गया जुर्माना

  • खड़गपुर थाना- 69 हजार
  • असरगंज थाना- 61 हजार
  • कोतवाली थाना- 49,500
  • बासुदेवपुर ओपी- 35 हजार
  • पूरबसराय ओपी- 52, 500
  • कासिम बाजार- 89,500
  • मुफस्सिल थाना- 16000
  • नया रामनगर थाना- 6000
  • सफिया सराय ओपी- 5000
  • बरियारपुर थाना- 29,500
  • जमालपुर थाना- 17000
  • हेमजापुर ओपी- 15,500
  • ईस्ट कॉलोनी थाना- 12,500
  • खड़गपुर थाना- 69000
  • टेटिया बंबर ओपी- 3000
  • श्यामपुर ओपी- 11000
  • गंगटा थाना- 10000
  • तारापुर थाना- 35000
  • असरगंज थाना- 61000
  • हरपुर थाना- 11000
  • संग्रामपुर थाना- 16,500
  • यातायात थाना- 51000

1500 गाड़ियों की जांच
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निरंतर वाहन जांच अभियान चलाने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में पंद्रह सौ गाड़ियों की जांच की गई है. वहीं 460 गाड़ियों से पुलिस ने जुर्माना वसूला है. यह अभियान देर शाम तक जारी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.