मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज अनोखा हो तो बच्चों को भी पढ़ने और उसे समझने में आसानी होती है. ऐसे ही एक शिक्षिका रिंकी शर्मा मध्य विद्यालय तेरासी देव टोला में पढ़ाती हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज काफी अलग है. वे बच्चों को गाना गाते हुए काफी सरल तरीके से कठिन से कठिन अंग्रेजी को आसानी से समझा (Students learning English by Singing In Munger) देती हैं. बच्चों को भी उनका अंदाज काफी पसंद आता है.
ये भी पढ़े : सरकारी शिक्षक के बच्चों को पढ़ाने का अनोखा स्टाइल, नाच-गाकर बच्चों को आसानी से पढ़ा देते हैं रास बिहारी
लोगों का भा रहा शिक्षक का स्टाइल: इस अनोखे शिक्षिका को आप पहली बार नहीं, इससे पहले भी गर्मी की छुट्टी के दौरान भी सुना और देखा होगा. उनके पढ़ाने का यह तरीका लोगों को खूब पंसद आ रहा है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी काफी पसंद कर रहे हैं. शिक्षिका रिंकी शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को एक्टिविटी आधारित शिक्षा दी जाती है. जिसमे बहुत सारी गतिविधियों को बच्चों के साथ मिलकर की जाती हैं.
"शिक्षिका बीटीएस कोर्स की ट्रेनिंग कर आई है. जहां उन्हें सिखाया गया है कि बच्चों को किस तरह पढ़ाया जाए,जिससे बच्चे आसानी से समझ सके. अब प्राइवेट विद्यालय की तरह सरकार विद्यालय ने भी बच्चों की जोत जगाने को लेकर काफी मुस्तैदी दिख रही हैं." - सुबोध कुमार, प्रधानाध्यापक
शनिवार को "नो बैग डे" मानते हैं बच्चे : स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के इस अनोखे अंदाज से बच्चों में विद्यालय जाने की लालसा जगा दी है. बच्चे रोजाना विद्यालय जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार के प्रयास से 22 कचरा चुनने वाले बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाया गया. अब इस विद्यालय में पढ़ाई को लेकर अपनाए गए विशेष तरीके ने बच्चों का दिल जीत लिया है. इस विद्यालय के बच्चे शनिवार को "नो बैग डे" मानते हैं. इस दिन बच्चों को बैग नहीं लाना होता है. बच्चे विद्यालय में विभिन्न एक्टिविटी के आधार पर पढ़ाई करते हैं.