ETV Bharat / state

मुंगेर: लावारिस हालत में मिली बाइक, लूट की आशंका जता रही पुलिस - कोतवाली थाना क्षेत्र

किला क्षेत्र वीआईपी इलाकों में शामिल है. यहां डीएम, एसपी के आवास और कार्यालय हैं. डीएम आवास के पीछे झाड़ियों में हेलमेट और बैग ठेका हुआ मिला तो सड़क पर बाइक लॉक स्थिति में लावारिस पड़ा हुई मिली.

लावारिस हालत में मिली बाइक
लावारिस हालत में मिली बाइक
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:05 PM IST

मुंगेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के किला परिसर स्थित होटल करण बिहार के पास एक बाइक लावारिस हालत में मिली. वहीं, पास की झाड़ियों में बैग और हेलमेट भी फेंका मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. सुनसान इलाके में सामान बरामद होने के कारण लूट की आशंका भी जताई जा रही है.

लावारिस हालत में मिली बाइक
शनिवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के किला परिसर स्थित होटल करण बिहार के पास एक बाइक जिसका नंबर JH09V 1823 है. मोटरसाइकिल सड़क के किनारे लॉक करके लगा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कोतवाली थाना से आए पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इलाका सुनसान है. आशंका जताई जा रही है कि सुबह-सुबह सुनसान इलाका देखकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया हो.

munger
लावारिस हालत में मिली बाइक

बिजनेस मैन का हो सकता है सामान
किला क्षेत्र वीआईपी इलाकों में शामिल है. यहां डीएम एसपी कमिश्नर के आवास और कार्यालय हैं डीएम आवास के पीछे झाड़ियों में हेलमेट और बैग ठेका हुआ मिला तो सड़क पर बाइक लॉक स्थिति में लावारिस पड़ा हुआ मिला. बैग के अंदर प्लास्टिक के डिब्बे में कई दवाई, लंच बॉक्स, वाटर बोतल, सेनिटाइजर, मास्क, दुकान की चाभी और हेलमेट भी झाड़ी में ही फेंका हुआ था. दुकान की चाबी देखने से लग रहा कि यह किसी व्यवसायी का है. पुलिस के मुताबिक बाइक नंबर से ऑनर का पता चल जाएगा. बहरहाल सभी सामान को जब्त कर थाने ले जाया जा रही है.

मुंगेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के किला परिसर स्थित होटल करण बिहार के पास एक बाइक लावारिस हालत में मिली. वहीं, पास की झाड़ियों में बैग और हेलमेट भी फेंका मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. सुनसान इलाके में सामान बरामद होने के कारण लूट की आशंका भी जताई जा रही है.

लावारिस हालत में मिली बाइक
शनिवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के किला परिसर स्थित होटल करण बिहार के पास एक बाइक जिसका नंबर JH09V 1823 है. मोटरसाइकिल सड़क के किनारे लॉक करके लगा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कोतवाली थाना से आए पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इलाका सुनसान है. आशंका जताई जा रही है कि सुबह-सुबह सुनसान इलाका देखकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया हो.

munger
लावारिस हालत में मिली बाइक

बिजनेस मैन का हो सकता है सामान
किला क्षेत्र वीआईपी इलाकों में शामिल है. यहां डीएम एसपी कमिश्नर के आवास और कार्यालय हैं डीएम आवास के पीछे झाड़ियों में हेलमेट और बैग ठेका हुआ मिला तो सड़क पर बाइक लॉक स्थिति में लावारिस पड़ा हुआ मिला. बैग के अंदर प्लास्टिक के डिब्बे में कई दवाई, लंच बॉक्स, वाटर बोतल, सेनिटाइजर, मास्क, दुकान की चाभी और हेलमेट भी झाड़ी में ही फेंका हुआ था. दुकान की चाबी देखने से लग रहा कि यह किसी व्यवसायी का है. पुलिस के मुताबिक बाइक नंबर से ऑनर का पता चल जाएगा. बहरहाल सभी सामान को जब्त कर थाने ले जाया जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.