ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर वापस आए मुंगेर के 2 मरीज, गांव के लोगों ने ताली बजाकर किया स्वागत - डीएम राजेश मीणा

मुंगेर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस आए. इसके बाद स्थानीय मुखिया समेत पंचायत के सैकड़ों लोगों ने कोरना को मात देकर वापस आने पर दोनो लोगों का स्वागत ताली बजाकर किया.

कोरोना को मात
कोरोना को मात
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:11 PM IST

मुंगेर: एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना की महामारी से लोग खौफजदा हैं. वहीं, बिहार में इस वायरस को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. मंगलवार को कोरोना को मात देकर दो मरीज वापस अपने गांव लौटे. जिसके बाद स्थानीय मुखिया शाहीन रजा ने पंचायत के लोगों के साथ खड़े होकर ताली बजाकर दोनों का स्वागत किया. ठीक हुए मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस लौटने के बाद उनके आवास पर पड़ोसियों ने भी स्वागत किया. इस दौरान कोरोना के इस भय के माहौल में सुकून और राहत नजर आई.

'थैंक यू डॉक्टर'
कोरोना को मात देकर वापस आने के बाद दोनों ने बताया कि हमलोगों को भागलपुर स्थित आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहां पर डॉक्टर अपनी काबिलियत की कहानी लिख रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टरों का व्यवहार बहुत अच्छा था. हमें समय पर दवाई और खाना दिया जाता था. हमें तीन टाइम दवाई दी जाती थी. डॉक्टरों की टीम सीसीटीवी कैमरे से हमलोगों पर लगातार नजर रख रहे थे. हम लोगों की तीन बार जांच की गई. तीनों बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर हमें डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी. दोनों मरीजों ने बिहार सरकार और कोरोना का इलाज कर रहे भागलुपर के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. ठीक हुए मरीजों ने बताया कि हमने कोरोना को अपने सकारात्मक सोच से मात दी है. वहीं, उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संदेश देते हुए कहा कि अंतिम सांस तक कोरोना मरीज हिम्मत न हारें. सकारात्मक सोच बनाए रखें औैर चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें. आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.

ठीक होकर वापस आए कोरोना मरीज
ठीक होकर वापस आए कोरोना मरीज

'दोनों को डीएम ने दी शुभकामनाएं'
दोनों कोरोना सर्वाइवर को डीएम राजेश मीणा ने शुभकामनाएं दी. डीएम ने बताया कि मुंगेर जिले में 15 जांच कोरोना नेगेटिव आई है. यह सभी जांच नेशनल हॉस्पिटल के संपर्क में आने वाले लोगों का था. उन्होंने बताया कि अभी तक मुंगेर जिले में 278 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 271 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 2 लोग ठीक होकर वापस आ चुके हैं और अन्य चार लोगों की स्थिति भी बेहतर है. वे सभी लोग भी जल्द ठीक होकर वापस आ जाएंगे.

ठीक हुए मरीजों का फिटनेस सर्टिफिकेट आ चुका है मुंगेर
वहीं, इस मामले पर मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि ठीक होकर वापस आए दोनों लोगों का फिटनेस सर्टिफिकेट भागलपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुंगेर भेज दिया है. यहां पर हम लोगों ने उसे 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन का निर्देश देकर उनके घर वापस भेज दिया है. ठीक हुए दोनों मरीजों को हमारे प्रतिनिधि अधिकारियों की देखरेख में रहेंगे. सीएस ने अपील की है कि कोरोना खतरनाक बीमारी है. लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखें. निश्चित रूप से कोरोना खत्म होगा.

मुंगेर: एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना की महामारी से लोग खौफजदा हैं. वहीं, बिहार में इस वायरस को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. मंगलवार को कोरोना को मात देकर दो मरीज वापस अपने गांव लौटे. जिसके बाद स्थानीय मुखिया शाहीन रजा ने पंचायत के लोगों के साथ खड़े होकर ताली बजाकर दोनों का स्वागत किया. ठीक हुए मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस लौटने के बाद उनके आवास पर पड़ोसियों ने भी स्वागत किया. इस दौरान कोरोना के इस भय के माहौल में सुकून और राहत नजर आई.

'थैंक यू डॉक्टर'
कोरोना को मात देकर वापस आने के बाद दोनों ने बताया कि हमलोगों को भागलपुर स्थित आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहां पर डॉक्टर अपनी काबिलियत की कहानी लिख रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टरों का व्यवहार बहुत अच्छा था. हमें समय पर दवाई और खाना दिया जाता था. हमें तीन टाइम दवाई दी जाती थी. डॉक्टरों की टीम सीसीटीवी कैमरे से हमलोगों पर लगातार नजर रख रहे थे. हम लोगों की तीन बार जांच की गई. तीनों बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर हमें डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी. दोनों मरीजों ने बिहार सरकार और कोरोना का इलाज कर रहे भागलुपर के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. ठीक हुए मरीजों ने बताया कि हमने कोरोना को अपने सकारात्मक सोच से मात दी है. वहीं, उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संदेश देते हुए कहा कि अंतिम सांस तक कोरोना मरीज हिम्मत न हारें. सकारात्मक सोच बनाए रखें औैर चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें. आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.

ठीक होकर वापस आए कोरोना मरीज
ठीक होकर वापस आए कोरोना मरीज

'दोनों को डीएम ने दी शुभकामनाएं'
दोनों कोरोना सर्वाइवर को डीएम राजेश मीणा ने शुभकामनाएं दी. डीएम ने बताया कि मुंगेर जिले में 15 जांच कोरोना नेगेटिव आई है. यह सभी जांच नेशनल हॉस्पिटल के संपर्क में आने वाले लोगों का था. उन्होंने बताया कि अभी तक मुंगेर जिले में 278 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 271 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 2 लोग ठीक होकर वापस आ चुके हैं और अन्य चार लोगों की स्थिति भी बेहतर है. वे सभी लोग भी जल्द ठीक होकर वापस आ जाएंगे.

ठीक हुए मरीजों का फिटनेस सर्टिफिकेट आ चुका है मुंगेर
वहीं, इस मामले पर मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि ठीक होकर वापस आए दोनों लोगों का फिटनेस सर्टिफिकेट भागलपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुंगेर भेज दिया है. यहां पर हम लोगों ने उसे 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन का निर्देश देकर उनके घर वापस भेज दिया है. ठीक हुए दोनों मरीजों को हमारे प्रतिनिधि अधिकारियों की देखरेख में रहेंगे. सीएस ने अपील की है कि कोरोना खतरनाक बीमारी है. लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखें. निश्चित रूप से कोरोना खत्म होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.