ETV Bharat / state

मुंगेर: बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर दंपत्ति को मारी गोली - firing in munger

बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा मोहल्ले में बदमाशों ने घर में घुसकर दंपत्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जुटने लगे तो अपराधी फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:58 PM IST

मुंगेर(बासुदेवपुर): जिले के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर गैंगवार की घटना हुई. अपराधियों ने घर पर चढ़ कर गोलीबारी की. जिसमें उत्तम मिश्रा और उसकी पत्नी नेहा कुमारी गोली लगने से घायल हो गई. जबकि गोलीबारी करने आए कुख्यात अपराधी टारजन मंडल सहित दो अपराधी के भी घायल होने की खबर है. घायल पति-पत्नी का जहां मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, अपराधी गुप्त रूप से अज्ञात नर्सिंग होम में अपना इलाज करवा रहा है.

थाने में शिकायत दर्ज
बताया जाता है कि उत्तम मिश्रा अपने घर पर था. उसकी दादी ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला सात-आठ की संख्या में अपराधी उसके घर घूस आए. जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. लगभग 14 से 16 राउंड गोली चली. जिसमें उत्तम मिश्रा के बाये हाथ की अंगुली जख्मी हो गई. जबकि उसकी पत्नी नेहा कुमारी के बाया हाथ की तलहती में दो गोली लगी. इस गोलीबारी में दो अपराधियों के घायल होने की सूचना है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO VIRAL: धान के लिए धमकी, हथियार के बल पर रुकवाई कटनी

जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की आवाज पर स्थानीय लोग जब जुटने लगे तो सभी अपराधी फरार हो गया. जिसके बाद घायल पति-पत्नी को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. घायल उत्तम मिश्रा ने बताया कि अगस्त 2020 रक्षा बंधन के दिन चौखंडी निवासी सोनू मंडल की हत्या बाल्मिकी यादव ने कर लाश को गंगा में फेंक दिया था. जिसमें प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस कांड में समझोता नहीं कराने पर मेरे घर में घूसकर गोलीबारी की गई.

'विधि सम्मत होगी कार्रवाई'
आरक्षी अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि दोनों गुट अपराधी प्रवृत्ति का है. दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. इसको लेकर ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

मुंगेर(बासुदेवपुर): जिले के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर गैंगवार की घटना हुई. अपराधियों ने घर पर चढ़ कर गोलीबारी की. जिसमें उत्तम मिश्रा और उसकी पत्नी नेहा कुमारी गोली लगने से घायल हो गई. जबकि गोलीबारी करने आए कुख्यात अपराधी टारजन मंडल सहित दो अपराधी के भी घायल होने की खबर है. घायल पति-पत्नी का जहां मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, अपराधी गुप्त रूप से अज्ञात नर्सिंग होम में अपना इलाज करवा रहा है.

थाने में शिकायत दर्ज
बताया जाता है कि उत्तम मिश्रा अपने घर पर था. उसकी दादी ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला सात-आठ की संख्या में अपराधी उसके घर घूस आए. जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. लगभग 14 से 16 राउंड गोली चली. जिसमें उत्तम मिश्रा के बाये हाथ की अंगुली जख्मी हो गई. जबकि उसकी पत्नी नेहा कुमारी के बाया हाथ की तलहती में दो गोली लगी. इस गोलीबारी में दो अपराधियों के घायल होने की सूचना है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO VIRAL: धान के लिए धमकी, हथियार के बल पर रुकवाई कटनी

जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की आवाज पर स्थानीय लोग जब जुटने लगे तो सभी अपराधी फरार हो गया. जिसके बाद घायल पति-पत्नी को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. घायल उत्तम मिश्रा ने बताया कि अगस्त 2020 रक्षा बंधन के दिन चौखंडी निवासी सोनू मंडल की हत्या बाल्मिकी यादव ने कर लाश को गंगा में फेंक दिया था. जिसमें प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस कांड में समझोता नहीं कराने पर मेरे घर में घूसकर गोलीबारी की गई.

'विधि सम्मत होगी कार्रवाई'
आरक्षी अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि दोनों गुट अपराधी प्रवृत्ति का है. दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. इसको लेकर ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.