ETV Bharat / state

मुंगेर: गलवन घाटी में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि - शहीद

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए जिले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

munger
munger
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:44 AM IST

मुंगेर: लद्दाख सीमा के गलवन घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हो गए. बुधवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

इस श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. वहीं ओबीसी मोर्चा ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका. शहर के विजय चौक पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश और जय किसान मोर्चा के संजीव मंडल ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विक्की आनंद ने कहा कि लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 20 सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सेवा में शहिदों के इस महान बलिदान के लिए हम उन्हें नमन करते हैं. आज पूरा देश शहिदों साथ है, देश की भावनाएं शहिदों साथ हैं.

अपने स्वाभिमान की रक्षा करेगा भारत
वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के संजीव मंडल ने कहा कि चाहे स्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश के एक एक इंच जमीन की और देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा. भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है. हमारा इतिहास शांति का रहा है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ मिलजुलकर और मित्रतापूर्वक काम किया है. लेकिन चीन अक्सर सीमा पर एलओसी का उलंघन करता रहता है. जिसका भारत मजबूती से जवाब देता रहा है और आगे भी देता रहेगा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन संजीव मंडल, भाजपा जिला मंत्री विजय कुमार गुप्ता मोहन वर्मा, अभविप जिला प्रमुख शंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

मुंगेर: लद्दाख सीमा के गलवन घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हो गए. बुधवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

इस श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. वहीं ओबीसी मोर्चा ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका. शहर के विजय चौक पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश और जय किसान मोर्चा के संजीव मंडल ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विक्की आनंद ने कहा कि लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 20 सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सेवा में शहिदों के इस महान बलिदान के लिए हम उन्हें नमन करते हैं. आज पूरा देश शहिदों साथ है, देश की भावनाएं शहिदों साथ हैं.

अपने स्वाभिमान की रक्षा करेगा भारत
वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के संजीव मंडल ने कहा कि चाहे स्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश के एक एक इंच जमीन की और देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा. भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है. हमारा इतिहास शांति का रहा है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ मिलजुलकर और मित्रतापूर्वक काम किया है. लेकिन चीन अक्सर सीमा पर एलओसी का उलंघन करता रहता है. जिसका भारत मजबूती से जवाब देता रहा है और आगे भी देता रहेगा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन संजीव मंडल, भाजपा जिला मंत्री विजय कुमार गुप्ता मोहन वर्मा, अभविप जिला प्रमुख शंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.