ETV Bharat / state

Munger News : मुंगेर की बेटियों का BPSC में दबदबा, 3 छात्राओं का ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन - ETV Bharat News

मुंगेर में बीपीएससी परीक्षा पासकर तीन छात्राएं ऑडिट ऑफिसर बनी है. इसमें एक युवती जमालपुर और दो हवेली खड़गपुर प्रखंड की रहने वाली है. मुंगेर की बेटियों की उपलब्धि पर पूरा जिला फूला नहीं समा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर की तीन छात्राएं ऑडिट ऑफिसर बनी
मुंगेर की तीन छात्राएं ऑडिट ऑफिसर बनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 6:51 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर की बेटियां ऑडिट ऑफिसर के लिए चयनित हुई हैं. बीपीएससी के अंकेक्षक परीक्षा में मुंगेर का दबदबा दिखाई दिया. इन में से एक जमालपुर की रहने वाली है और दो छात्रा हवेली खड़गपुर क्षेत्र की है. जमालपुर के दरियापुर निवासी सत्संगी परशुराम चौरसिया की पुत्री पूजा कुमारी चौरसिया को बीपीएससी की परीक्षा में 114 वीं रैंक मिला है.

ये भी पढ़ें : BPSC Auditor: छपरा की बेटी BPSC पास कर बनी ऑडिटर, कहा- 'सफलता का श्रेय शिक्षक माता-पिता को'

हवेली खड़गपुर की दो बेटियां बनी ऑडिट ऑफिसर : वहीं दूसरी तरफ जिले के हवेली खड़गपुर क्षेत्र के आईबी रोड निवासी सुदीप कुमार आर्य की पुत्री आकृति कुमारी और पश्चिम अजीमगंज निवासी विभाष चंद्रा की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने भी बीपीएससी के अंकेक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. आकृति कुमारी ने प्राइमरी शिक्षा शिशु विद्या मंदिर झील पथ हवेली खड़गपुर से प्राप्त की. वहीं सेकेंडरी और इंटरमीडिएट की शिक्षा नवोदय विद्यालय रमनकाबाद पूरी की. स्नातक इग्नू पटना और एमए की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्विद्यालय वाराणसी से की है.

आकांक्षा ने खड़गपुर में रहकर की तैयारी : वहीं आकांक्षा ने बोकारो स्टील सिटी में रहकर विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. पिछले 3 वर्षों से अपने घर हवेली खड़गपुर ने रह कर तैयारी करती रही. उन्होंने बताया कि प्रथम बार में ही बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं. खगड़पुर की दोनों बेटियों ने अपना लक्ष्य आईएएस बनने का बताया. इधर जमालपुर की पूजा का पूरा परिवार जमालपुर में ही रहता है.

जमालपुर से हुई है पूजा की प्रारंभिक पढ़ाई : पूजा के पिता परशुराम चौरसिया कपड़ा व्यवसाई हैं और धर्मशाला रोड में उनका परिवार सारी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है. पूजा कुमारी चौरसिया की प्रारंभिक शिक्षा जमालपुर शहर में ही हुई है. अब यह आगे ऑडिटर के पद पर अपना योगदान देगी. पूजा की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने पहुंचे मुंगेर जिला चौरसिया समिति के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार अधिवक्ता उनके घर पहुंचे थे.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर की बेटियां ऑडिट ऑफिसर के लिए चयनित हुई हैं. बीपीएससी के अंकेक्षक परीक्षा में मुंगेर का दबदबा दिखाई दिया. इन में से एक जमालपुर की रहने वाली है और दो छात्रा हवेली खड़गपुर क्षेत्र की है. जमालपुर के दरियापुर निवासी सत्संगी परशुराम चौरसिया की पुत्री पूजा कुमारी चौरसिया को बीपीएससी की परीक्षा में 114 वीं रैंक मिला है.

ये भी पढ़ें : BPSC Auditor: छपरा की बेटी BPSC पास कर बनी ऑडिटर, कहा- 'सफलता का श्रेय शिक्षक माता-पिता को'

हवेली खड़गपुर की दो बेटियां बनी ऑडिट ऑफिसर : वहीं दूसरी तरफ जिले के हवेली खड़गपुर क्षेत्र के आईबी रोड निवासी सुदीप कुमार आर्य की पुत्री आकृति कुमारी और पश्चिम अजीमगंज निवासी विभाष चंद्रा की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने भी बीपीएससी के अंकेक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. आकृति कुमारी ने प्राइमरी शिक्षा शिशु विद्या मंदिर झील पथ हवेली खड़गपुर से प्राप्त की. वहीं सेकेंडरी और इंटरमीडिएट की शिक्षा नवोदय विद्यालय रमनकाबाद पूरी की. स्नातक इग्नू पटना और एमए की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्विद्यालय वाराणसी से की है.

आकांक्षा ने खड़गपुर में रहकर की तैयारी : वहीं आकांक्षा ने बोकारो स्टील सिटी में रहकर विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. पिछले 3 वर्षों से अपने घर हवेली खड़गपुर ने रह कर तैयारी करती रही. उन्होंने बताया कि प्रथम बार में ही बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं. खगड़पुर की दोनों बेटियों ने अपना लक्ष्य आईएएस बनने का बताया. इधर जमालपुर की पूजा का पूरा परिवार जमालपुर में ही रहता है.

जमालपुर से हुई है पूजा की प्रारंभिक पढ़ाई : पूजा के पिता परशुराम चौरसिया कपड़ा व्यवसाई हैं और धर्मशाला रोड में उनका परिवार सारी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है. पूजा कुमारी चौरसिया की प्रारंभिक शिक्षा जमालपुर शहर में ही हुई है. अब यह आगे ऑडिटर के पद पर अपना योगदान देगी. पूजा की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने पहुंचे मुंगेर जिला चौरसिया समिति के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार अधिवक्ता उनके घर पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.