ETV Bharat / state

मुंगेर: तीन दिवसीय नाट्य यज्ञ का आयोजन, बरियापुर थियेटर फेस्टिवल से है मशहूर - बरियापुर थियेटर फेस्टिवल

मुंगेर में तीन दिवसीय अंग नाट्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. नाटक के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य भरतनाट्यम, कथक, पीहू का प्रदर्शन होता है.

theater program in munger
theater program in munger
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:06 PM IST

मुंगेर: जिले के बरियारपुर में तीन दिवसीय अंग नाट्य यज्ञ लगातार 21वें वर्ष भी आयोजित हो रहा है. बरियापुर थियेटर फेस्टिवल के नाम से यह भारत में चर्चित है. इस आयोजन के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के कई प्रांतों से लगभग 500 से अधिक कलाकार आते हैं. अपने-अपने संस्कृति का आदान-प्रदान करने का बेहतरीन मंच अंग नाट्य मंच है.

यहां 21 वर्षों से लगातार यह आयोजन हो रहा है. आयोजक संजय और अभय ने बताया कि समाज में बदलाव के लिए नाटक एक सशक्त माध्यम है. हम लोग पौराणिक पद्धति नाटकों के माध्यम से समाज को जगाने का काम कर रहे हैं. इसमें किसी तरह का सरकारी सहयोग नहीं मिलता है. हम लोग रंगकर्मी हैं. रंगकर्म का दीपक जलाए हुए हैं.

theater program in munger
कई प्रांतों से आते हैं कलाकार
"मैं पिछले 16 वर्षों से यहां पर प्रतिभागी के रूप में आता हूं. निर्णायक के रूप आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं
"- मोहम्मद निजाम, निर्णायक
theater program in munger
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन

प्रत्येक दिन 5 से अधिक नाटकों का मंचन होता है. नाटक के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य भरतनाट्यम, कथक, पीहू का प्रदर्शन होता है. दिन में अंताक्षरी का भी कार्यक्रम, रात में नाटकों के मंचन के बाद कैंप फायर भी प्रस्तुत किए जाते हैं. इसके अलावा दूसरे दिन विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कई राज्य के कलाकार अलग-अलग करते हैं. कार्यक्रम के अंतिम दिन सड़क पर रंग जुलूस निकाला जाता है. वहीं कलाकार काजल कुमारी ने कहा कि मैं दूसरी बार यहां आई हूं. यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आई हूं.

theater program in munger
नाटक की प्रस्तुति देते कलाकार

"यह मंच कला संस्कृति के आदान-प्रदान करने का बेहतरीन माध्यम है"- छवि दास, कलाकर

"नाटक समाज में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है और इस माध्यम को अंग नाट्य मंच लगातार जीवित रखने का काम किया है"- उमाशंकर, रंगकर्मी

रंगकर्मी अपने अपने प्रांत की सभ्यता संस्कृति को लेकर सड़क पर रंग जुलूस में शामिल होते हैं. तत्पश्चात रात्रि में नाटकों के मंचन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाता है. इसमें नगद इनाम से लेकर प्रतीक चिह्न प्रमाण पत्र दिया जाता है. मुंगेर में आयोजन 21 वर्ष से हो रहा है. इस मंच पर से कई हस्तियां फिल्म नगरी तक का सफर भी तय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास

वहीं कई मशहूर हस्तियां भी इस मंच की शोभा बढ़ा चुके हैं. भारत में चार्ली चैपलिन दुतीय के नाम से राजन कुमार, वहीं जी टीवी के सीरियल में काम करने वाले अर्थ भार्गव सहित अन्य कलाकार भी यहां पर आ चुके हैं.

मुंगेर: जिले के बरियारपुर में तीन दिवसीय अंग नाट्य यज्ञ लगातार 21वें वर्ष भी आयोजित हो रहा है. बरियापुर थियेटर फेस्टिवल के नाम से यह भारत में चर्चित है. इस आयोजन के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के कई प्रांतों से लगभग 500 से अधिक कलाकार आते हैं. अपने-अपने संस्कृति का आदान-प्रदान करने का बेहतरीन मंच अंग नाट्य मंच है.

यहां 21 वर्षों से लगातार यह आयोजन हो रहा है. आयोजक संजय और अभय ने बताया कि समाज में बदलाव के लिए नाटक एक सशक्त माध्यम है. हम लोग पौराणिक पद्धति नाटकों के माध्यम से समाज को जगाने का काम कर रहे हैं. इसमें किसी तरह का सरकारी सहयोग नहीं मिलता है. हम लोग रंगकर्मी हैं. रंगकर्म का दीपक जलाए हुए हैं.

theater program in munger
कई प्रांतों से आते हैं कलाकार
"मैं पिछले 16 वर्षों से यहां पर प्रतिभागी के रूप में आता हूं. निर्णायक के रूप आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं"- मोहम्मद निजाम, निर्णायक
theater program in munger
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन

प्रत्येक दिन 5 से अधिक नाटकों का मंचन होता है. नाटक के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य भरतनाट्यम, कथक, पीहू का प्रदर्शन होता है. दिन में अंताक्षरी का भी कार्यक्रम, रात में नाटकों के मंचन के बाद कैंप फायर भी प्रस्तुत किए जाते हैं. इसके अलावा दूसरे दिन विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कई राज्य के कलाकार अलग-अलग करते हैं. कार्यक्रम के अंतिम दिन सड़क पर रंग जुलूस निकाला जाता है. वहीं कलाकार काजल कुमारी ने कहा कि मैं दूसरी बार यहां आई हूं. यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आई हूं.

theater program in munger
नाटक की प्रस्तुति देते कलाकार

"यह मंच कला संस्कृति के आदान-प्रदान करने का बेहतरीन माध्यम है"- छवि दास, कलाकर

"नाटक समाज में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है और इस माध्यम को अंग नाट्य मंच लगातार जीवित रखने का काम किया है"- उमाशंकर, रंगकर्मी

रंगकर्मी अपने अपने प्रांत की सभ्यता संस्कृति को लेकर सड़क पर रंग जुलूस में शामिल होते हैं. तत्पश्चात रात्रि में नाटकों के मंचन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाता है. इसमें नगद इनाम से लेकर प्रतीक चिह्न प्रमाण पत्र दिया जाता है. मुंगेर में आयोजन 21 वर्ष से हो रहा है. इस मंच पर से कई हस्तियां फिल्म नगरी तक का सफर भी तय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास

वहीं कई मशहूर हस्तियां भी इस मंच की शोभा बढ़ा चुके हैं. भारत में चार्ली चैपलिन दुतीय के नाम से राजन कुमार, वहीं जी टीवी के सीरियल में काम करने वाले अर्थ भार्गव सहित अन्य कलाकार भी यहां पर आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.