मुंगेर: जिले में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है. मुंगेर में अब तक 3 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से हो गई है. गुलजार पोखर की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है. हालांकि महिला कई अन्य बिमारियों से ग्रस्त थी. महिला की तबीयत बिगड़ने पर 9 जुलाई को सदर अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था. जहां, 11 जुलाई को इनकी मौत हो गई.
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मौत के बाद मृत महिला का कोरोना जांच हुआ. टेस्ट का रिपोर्ट मंगलवार सुबह को पॉजिटिव आयी है. सीएस ने बताया कि महिला हृदयरोग से भी पीड़ित थी. जिला और राज्य में कोरोना से पहला मौत कतर से आए 38 वर्षीय मोहम्मद सैफ अली की हुई थी. जबकि दूसरी मौत 7 जुलाई को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कार्यरत माधोपुर नया टोला निवासी कर्मी की हुई थी. वहीं, 2 दिन पूर्व ही सदर अस्पताल में भर्ती गुलजार पोखर की महिला की मौत जिले में कोरोना से तीसरी मौत है.
आईसीयू में चल रहा सैनिटाइजेशन
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद आईसीयू में भर्ती मरीज को तुरंत खाली कराकर पुरुष मरीज को पुरुष तथा महिला मरीज को महिला वार्ड में शिफ्ट किया गया. सीएस ने बताया कि आईसीयू में सैनिटाइजेशन करवाने के बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा. वहीं, सिविल सर्जन ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. घर से निकलने पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंस को अपनाएं, सर्दी खासी बुखार आने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें.