मुंगेरः जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव का मंच अचानक टूट गया. इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को खींच कर बाहर निकाला.
दरअसल, हुआ यूं कि प्रतिपक्ष के नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव एक चुनावी सभा में मंच पर बोलने पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ मंच पर चढ़ गई. वजन ज्यादा होने की वजह से मंच टूट गया. फिर क्या था, वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
बाल-बाल बचे तेजस्वी
मालूम हो कि मुंगेर के चरवाहा मैदान परिसर में तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के बीच में ही मंच टूटने की घटना घट गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. मंच पर गिरे तेजस्वी यादव को कार्यकर्ताओं ने खींच कर बाहर निकाला गया. इसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.