ETV Bharat / state

बिहार उपचुनाव: आज से RJD के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं तेजस्वी, ऐसा है पूरा कार्यक्रम - campaigning in by-election

बिहार उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने चार दिन के दौरे पर तारापुर पहुंच गए हैं, जहां वो दर्जनों जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 11:03 AM IST

पटनाः बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर आरजेडी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने 4 दिन के दौरे पर तारापुर (Tarapur Assembly Area) पहुंचे हैं. इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- मनोज झा का बड़ा दावा- '..बस चंद दिनों की मेहमान है नीतीश सरकार, उपचुनाव होगा ताबूत में आखिरी कील'

तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर एवं टेटिया बंबर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे प्रस्तावित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 17 अक्टूबर को असरगंज प्रखंड के मदारपुर, बिशनपुर, खरबा, भतेरी, गोरहो, अमैया, संग्रामपुर, बड़ी मगरप्पा, दुल्हर, माछिडीह, बेराय,चोरगांव, ममई जाएंगे.

17 अक्टूबर को ही वे सजवा, सजीव, कोरियन, मासूम गंज, विक्रमपुर असरगंज बाजार, चमरा गोदम, लखनपुर, कमरगामा, रामपुर, मुस्किपुर, साढ़ी, भगलपुरा, महमदपुर, प्यारपुर, खानपुर, गाजीपुर, तारापुर बाजार, धौनी, बिहमा, माधोडीह, गनेली, नहर होते हुए खुदिया, लौना होते हुए चार माइल, राजा रानी तालाब, महकोला, खड़गपुर इलाकों में जाकर वे अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. वहीं, असरगंज प्रखंड के चोर गांव, छोटी कोरियन एवं तारापुर प्रखंड के लखनपुर, रणगांव, गाजीपुर मैदान, खुदिया में नुक्कड़ सभा में शिरकत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप के पत्र पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी, बोले- किस मुंह से उपचुनाव में नीतीश कुमार मांगेंगे वोट

इसके बाद दौरे के तीसरे दिन यानी 18 अक्टूबर को वे संग्रामपुर प्रखंड के नवगंय, कुमरसार, माधोपुर, गनैली, बडोनिया, मझगांय, चंद्रपुरा, कमर गामा, दुर्गापुर जाला एवं संग्रामपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे नुक्कड़ सभा भी करेंगे. फिर अंतिम दिन यानी 19 अक्टूबर
को टेटिया बंबर प्रखंड के पत घागर, टेटियाबंबर, धौरी, राजा रानी तालाब, हवेली खड़गपुर रानीडीह, आरएस के मैदान का दौरा कर चार स्थानों पर नुक्कड़ सभा एवं हवेली खड़गपुर के आरएस फील्ड में नुक्कड़ सभा करेंगे.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पटनाः बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर आरजेडी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने 4 दिन के दौरे पर तारापुर (Tarapur Assembly Area) पहुंचे हैं. इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- मनोज झा का बड़ा दावा- '..बस चंद दिनों की मेहमान है नीतीश सरकार, उपचुनाव होगा ताबूत में आखिरी कील'

तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर एवं टेटिया बंबर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे प्रस्तावित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 17 अक्टूबर को असरगंज प्रखंड के मदारपुर, बिशनपुर, खरबा, भतेरी, गोरहो, अमैया, संग्रामपुर, बड़ी मगरप्पा, दुल्हर, माछिडीह, बेराय,चोरगांव, ममई जाएंगे.

17 अक्टूबर को ही वे सजवा, सजीव, कोरियन, मासूम गंज, विक्रमपुर असरगंज बाजार, चमरा गोदम, लखनपुर, कमरगामा, रामपुर, मुस्किपुर, साढ़ी, भगलपुरा, महमदपुर, प्यारपुर, खानपुर, गाजीपुर, तारापुर बाजार, धौनी, बिहमा, माधोडीह, गनेली, नहर होते हुए खुदिया, लौना होते हुए चार माइल, राजा रानी तालाब, महकोला, खड़गपुर इलाकों में जाकर वे अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. वहीं, असरगंज प्रखंड के चोर गांव, छोटी कोरियन एवं तारापुर प्रखंड के लखनपुर, रणगांव, गाजीपुर मैदान, खुदिया में नुक्कड़ सभा में शिरकत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप के पत्र पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी, बोले- किस मुंह से उपचुनाव में नीतीश कुमार मांगेंगे वोट

इसके बाद दौरे के तीसरे दिन यानी 18 अक्टूबर को वे संग्रामपुर प्रखंड के नवगंय, कुमरसार, माधोपुर, गनैली, बडोनिया, मझगांय, चंद्रपुरा, कमर गामा, दुर्गापुर जाला एवं संग्रामपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे नुक्कड़ सभा भी करेंगे. फिर अंतिम दिन यानी 19 अक्टूबर
को टेटिया बंबर प्रखंड के पत घागर, टेटियाबंबर, धौरी, राजा रानी तालाब, हवेली खड़गपुर रानीडीह, आरएस के मैदान का दौरा कर चार स्थानों पर नुक्कड़ सभा एवं हवेली खड़गपुर के आरएस फील्ड में नुक्कड़ सभा करेंगे.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.