मुंगेर: कश्मीर में बिहारियों की हत्या (Biharis killed in Kashmir) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा ये बयान दिया जाता था कि धारा 370 हट जाएगा तो आतंकवादी खत्म हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आखिर बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरुरत क्यों पड़ रही है. तेजस्वी यादव ने इसे सीएम की नाकामयाबी करार दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा
कश्मीर में बिहार के बांका जिले के 30 वर्षीय गोलगप्पा बेचकर जीवन यापन करने वाले अरविंद शाह को आतंकियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने दुख प्रकट किया. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खरगपुर बस स्टैंड के पास उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत किया है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'
"बिहार से बाहर कमाने गए युवक की हत्या हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए, उन्होंने कश्मीर से 370 धारा हटाने के समय बोला था कि आतंकियों का सफाया हो जाएगा. आखिर इस घटना को आतंकियों ने कैसे अंजाम दिया? आखिर क्यों बिहारी पलायन करने को मजबूर हैं? बाहर काम करने जाते हैं तो वहां भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. वहां भी गोली खाते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
यह भी पढ़ें- घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन
साथ ही तेजस्वी यादव ने आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को दिए जा रहे मुआवजे की राशि पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जो एक्सीडेंट में मारे जाते हैं उनके परिजनों को 4 लाख मिलता हैं. लेकिन कश्मीर में मारे गए लोगों के परिजनों को महज 2 लाख दिए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार की योजनाएं पूरी तरह से फेल हैं. डबल इंजन की सरकार लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है. बिहार से पलायन जारी है .यह घटना सिद्ध करती है कि लोग बिहार से बाहर रोजी रोटी कमाने के लिए जान हथेली पर रखकर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला
गौरतलब है कि बिहार वासियों की कश्मीर में हत्या को लेकर बिहार में आक्रोश और नाराजगी है. इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी. वहीं, इसके बाद श्रीनगर में बांका के अरविंद कुमार साह को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. फिर 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के वानपोह में आतंकियों ने बिहार के अररिया के रहने वाले राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव की हत्या कर दी. इस हमले में घायल चुनचुन ऋषि का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम