ETV Bharat / state

चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिलेगी 220 से ज्यादा सीटें, मात्र 20 पर सिमटेगा विपक्ष- MLC सम्राट चौधरी - सम्राट चौधरी

एमएलसी सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा. जनता लालू के शासनकाल को भलीभांति जानती है. नीतीश कुमार के शासनकाल में विकास देख चुकी है.

pic
pic
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:44 PM IST

मुंगेरः विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 220 सीटें आयेंगी. विपक्ष मात्र 20 पर ही सिमट जाएगा. ये बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान भाजपा के विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कही. सम्राट चौधरी सप्तऋषियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने मुंगेर पहुंचे थे.

'विपक्ष को मिलेगी 10 से 20 सीट'
सप्तऋषि सम्मेलन के पहले एमएलसी सम्राट चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटों पर विजयी होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष 10 से 20 सीट पर ही सिमट जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. 30 सितंबर तक सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी.

विधान पार्षद सम्राट चौधरी व अन्य
विधान पार्षद सम्राट चौधरी व अन्य

'सीट शेयरिंग पर जल्द लगेगी मुहर'
एनडीए में एलजेपी के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि एलजेपी नाराज नहीं है. हर पार्टियां चाहती हैं कि गठबंधन में उन्हें अधिक सीटें मिले. हम लोग सभी एकजुट होकर साथ चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग का निर्णय अंतिम रूप से ऊपर के अधिकारियों को लेना है. इसके लिए बैठक हो रही है. संभवत बुधवार तक सीट शेयरिंग पर अंतिम रूप से सबों की रजामंदी के साथ मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुकेश सहनी बोले- सहयोगियों के लिए सीटों की कुर्बानी देने को तैयार हूं

'कहीं नजर नहीं आएगा विपक्ष'
बीजेपी के एमएलसी ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा. जनता लालू के शासनकाल को भलीभांति जानती है. नीतीश कुमार के शासनकाल में विकास देख चुकी है. जनता फिर से नीतीश कुमार को मौका देगी.

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, मुंगेर सदर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रणब यादव ,मीडिया प्रभारी फनी भूषण सिंह, मुंगेर जिला प्रभारी प्रकाश भगत ,अंजू भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

मुंगेरः विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 220 सीटें आयेंगी. विपक्ष मात्र 20 पर ही सिमट जाएगा. ये बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान भाजपा के विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कही. सम्राट चौधरी सप्तऋषियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने मुंगेर पहुंचे थे.

'विपक्ष को मिलेगी 10 से 20 सीट'
सप्तऋषि सम्मेलन के पहले एमएलसी सम्राट चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटों पर विजयी होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष 10 से 20 सीट पर ही सिमट जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. 30 सितंबर तक सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी.

विधान पार्षद सम्राट चौधरी व अन्य
विधान पार्षद सम्राट चौधरी व अन्य

'सीट शेयरिंग पर जल्द लगेगी मुहर'
एनडीए में एलजेपी के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि एलजेपी नाराज नहीं है. हर पार्टियां चाहती हैं कि गठबंधन में उन्हें अधिक सीटें मिले. हम लोग सभी एकजुट होकर साथ चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग का निर्णय अंतिम रूप से ऊपर के अधिकारियों को लेना है. इसके लिए बैठक हो रही है. संभवत बुधवार तक सीट शेयरिंग पर अंतिम रूप से सबों की रजामंदी के साथ मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुकेश सहनी बोले- सहयोगियों के लिए सीटों की कुर्बानी देने को तैयार हूं

'कहीं नजर नहीं आएगा विपक्ष'
बीजेपी के एमएलसी ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा. जनता लालू के शासनकाल को भलीभांति जानती है. नीतीश कुमार के शासनकाल में विकास देख चुकी है. जनता फिर से नीतीश कुमार को मौका देगी.

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, मुंगेर सदर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रणब यादव ,मीडिया प्रभारी फनी भूषण सिंह, मुंगेर जिला प्रभारी प्रकाश भगत ,अंजू भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.