मुंगेर: एनसीपी के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने डीएम राजेश मीणा को सीओ खिलाफ एक शिकायत संबंधी ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में सदर सीओ दिव्य राज गणेश की ओर से सीलिंग वाली जमीन को गैर कानूनी तरीके से खरीद बिक्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
6 जुलाई को सीओ कार्यालय का किया जाएगा तालाबंदी
संजय केसरी ने कहा कि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो 6 जुलाई को सीओ कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा. आजादी के बाद जमींदारों और रैयतों के निर्धारित जमीन से अधिक वाली सिलिंग जमीन को सदर अंचलाधिकारी दिव्यराज गणेश गैरकानूनी तरीके से खरीद बिक्री में बढ़ावा दे रहे हैं.
सीओ के खिलाफ डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
सीलिंग वाली जमीन का सदर सीओ उक्त सरकारी जमीन का म्यूटेशन भी धड़ल्ले से कर रहे हैं, जो गैर कानूनी कार्य है. हमने इस संबंध में जरूरी दस्तावेज भी ज्ञापन के साथ संलग्न कर दिया है. साथ ही संजय केसरी ने बताया कि सीओ के खिलाफ डीएम को आज एक ज्ञापन सौंपा गया है.
70 जमींदारों के सीलिंग वाली है जमीन
ज्ञापन के जरिए बताया गया कि सदर अंचल अंतर्गत नौवागढ़ी के तारापुर दियारा में 70 जमींदारों के सीलिंग वाली जमीन है, जो सरकारी जमीन है. इस जमीन के खरीद बिक्री को सीओ और उनके कर्मी बढ़ावा दे रहे हैं. सीओ दिव्य राज गणेश सीलिंग वाली जमीन का म्यूटेशन भी कर रहे हैं. ज्ञापन में मांग किया गया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पदाधिकारियों पर कानूनी कारवाई की जाए.