ETV Bharat / state

सांप ने खदेड़कर युवक को काटा, युवक ने सांप को मार डाला - munger top news

मुंगेर के भूसीचक गांव में एक युवक को सांप ने काट लिया. युवक को आनन-फानन में मुंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत खतरे से बाहर है.

युवक
युवक
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 3:05 PM IST

मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में भूसिचक गांव में मंगलवार की शाम एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. रामसेवक कुमार नाम के युवक को सांप ने दौड़ाकर काट लिया. युवक ने भी गुस्से में सांप को पकड़कर पटक-पटक कर मार डाला. वहीं, युवक का इलाज मुंगेर अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: महिला को सांप ने डंसा, हांडी को नाव बना पहुंचाया अस्पताल

रामसेवक की मां कंचनी देवी ने बताया कि वह आंगन में दीवार से पुरानी ईंटे हटा रहा था. तभी एक सांप निकला और उसे दौड़ा दिया. सांप से बचने के लिए वह आंगन में भागा, लेकिन सफल नहीं पाया. सांप ने पीछे से हाथ में डंस लिया. इससे रामसेवक ने गुस्से में सांप को पकड़ने के लिए दौड़ा. कुछ दूर जाने के बाद उसने सांप को पकड़ लिया और पटक-पटक अधमरा कर दिया. सांप को डिब्बे में बंद कर घर वाले युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.

रिपोर्ट

मुंगेर अस्पताल के चिकित्सक रोशन ने कहा कि युवक के परिजन उसे यहां लेकर आये थे. सांप जहरीला होने के कारण कुछ जांच कराये गये. इंजेक्शन दिया गया है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.

मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में भूसिचक गांव में मंगलवार की शाम एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. रामसेवक कुमार नाम के युवक को सांप ने दौड़ाकर काट लिया. युवक ने भी गुस्से में सांप को पकड़कर पटक-पटक कर मार डाला. वहीं, युवक का इलाज मुंगेर अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: महिला को सांप ने डंसा, हांडी को नाव बना पहुंचाया अस्पताल

रामसेवक की मां कंचनी देवी ने बताया कि वह आंगन में दीवार से पुरानी ईंटे हटा रहा था. तभी एक सांप निकला और उसे दौड़ा दिया. सांप से बचने के लिए वह आंगन में भागा, लेकिन सफल नहीं पाया. सांप ने पीछे से हाथ में डंस लिया. इससे रामसेवक ने गुस्से में सांप को पकड़ने के लिए दौड़ा. कुछ दूर जाने के बाद उसने सांप को पकड़ लिया और पटक-पटक अधमरा कर दिया. सांप को डिब्बे में बंद कर घर वाले युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.

रिपोर्ट

मुंगेर अस्पताल के चिकित्सक रोशन ने कहा कि युवक के परिजन उसे यहां लेकर आये थे. सांप जहरीला होने के कारण कुछ जांच कराये गये. इंजेक्शन दिया गया है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.