मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में अवैध हथियार (Illegal Weapon Seized) भारी मात्रा में पायी जाती है. आधुनिक से आधुनिक हथियार कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यही कारण है कि यहां हथियारों के निर्माण का धंधा काफी फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस इस धंधे पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाते रहती है.
ये भी पढें: कैमूर: पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार का किया खुलासा, 5 बंदूक और राइफल के साथ 3 गिरफ्तार
इसी क्रम में रविवार की देर रात अवैध हथियार निर्माण करने वालों के खिलाफ छापेमारी शुरू हुई, जो सोमवार दोपहर तक चली. इस दौरान 7 अवैध मिनी गन फैक्ट्री ( Mini Gun Factory ) का खुलासा किया गया और 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
गाय के बथान पर छापेमारी
मुंगेर आरक्षी अधीक्षक जगन्नाथ जला रेड्डी (Munger SP Jagannath Jala Reddy) ने बताया- 'मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफीर दियारा में हथियार निर्माण होने की सूचना थी. इसी सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस और लॉगर सेल की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में भूमि यादव के गाय के बथान पर छापेमारी की. जहां मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. उस मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने कई निर्मित, अर्धनिर्मित हथियारों के अलावे हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गये.'
ये भी पढें: 'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती
भारी मात्रा में उपकरण बरामद
एसपी ने बताया कि छापेमारी में 2 निर्मित देसी बंदूक, एक अर्धनिर्मित देसी बंदूक, सात बेस मशीन, ड्रिल मशीन, तीन हथौड़ी, आधा दर्जन से अधिक रेती, 4 शील, लोहा का पत्ती सहित अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किए गए.
आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
एसपी ने कहा कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सहित चार आरोपियों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. हालांकि कई अन्य आरोपी भी इस दौरान भागने में सफल हो गए. सभी आरोपियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढें: अवैध हथियार फैक्ट्रियों को किया जाए ध्वस्त, बिहार की हो रही है बदनामी: आरके सिन्हा
जो अपराधी भागे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, लॉगर सेल के अधिकारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.