ETV Bharat / state

चाइनीज सामानों ने तोड़ा परंपरागत रोजगार का दम, मुंगेर में कुम्हार मायूस - traditional employment in Munger

मुंगेर में कुम्हार समाज (Potters Society in Munger) के अधिकांश लोग बदलती जीवन शैली के साथ अपनी परंपरा और सभ्यता को दरकिनार कर आधुनिकता का दामन पकड़ रहे हैं.

मुंगेर के कुम्हार
मुंगेर के कुम्हार
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:03 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में दीपावली (Diwali in Munger) को लेकर प्रखंड में कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो गई है. आज भी इस पुरानी परंपरा को जीवंत रखने में इनकी अहम भूमिका है. त्यौहार को लेकर वह दीप और अन्य सामग्री बनाने में लगे हैं. कुम्हार मिट्टी के ढ़ेर को एक ऐसा मनमोहक रूप, आकार और सजीव रूप देते हुए दीपक बनाते है, जिससे सभी अमीर और गरीब दीपावली में अपने घरों को सजाते हैं, लेकिन आज सभी को खुशी देने वाला कुम्हार समुदाय अपने वजूद को तलाश रहा है.

पढ़ें-दीपावली पर लखीसराय में मिट्टी के दीयों से पटा बाजार, कुम्हारों को उम्मीद- होगी अच्छी बिक्री


कुम्हारों ने थामा आधुनिकता का दामन: कुम्हार समाज के अधिकांश लोग बदलते जीवन शैली के साथ अपनी परंपरा और सभ्यता को दरकिनार कर आधुनिकता का दामन पकड़ रहे हैं. कई लोग इस सामाजिक परंपरा से दूर होते जा रहे हैं. कभी प्रकाश पर्व के अलावा अन्य उत्सव में दिए समेत मिट्टी के बने अन्य सामान बेचकर परिवार आसानी से चलता था लेकिन आज वही लोग अपने जीवन की रोशनी की तलाश कर रहे हैं. हालांकि इस समाज में बड़े बुजुर्ग मिट्टी के दीए का वजूद बचाने के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं. इस हुनर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की कवायद भी की जा रही है. इनमें ना केवल हुनर को बरकरार रखने की क्षमता है, बल्कि राष्ट्रभक्ति का संदेश भी दे रहे हैं.


"मिट्टी से बने दीयो की मांग अब कम हो गई है, हालांकि कुछ वर्षों से चाइनीज सामानों के बहिष्कार की खबर सुनकर उम्मीद की किरण जगी है. लेकिन चाइनीज सामानों के विरोध पर भी हमारी सामानों की बिक्री कम ही रहती है. जिसके चलते हमारी चाक की रफ्तार पहले से काफी कम हो गई है."-सिंघेश्वर पंडित, कुम्हार

क्या कहते हैं कुम्हार: मिट्टी के दिप, कलश, कुल्हड़ बेचने वाले तारापुर के कुम्हार सिंघेश्वर पंडित और सुबोध पंडित का कहना है कि अब मिट्टी से बनी सामग्री की मांग कम हो गई है, इसलिए हमारे बच्चे इस काम को छोड़कर दूसरे काम में लग गए हैं. इसके लिए सरकार और प्रतिनिधि ने भी कभी हमारी परंपरागत रोजगार को बढ़ावा नहीं दिया और बाजार में चाइनीज सामानों को बेचने की छूट दे दी गई. जिसके कारण परंपरागत रोजगार दम तोड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी के दिए सिर्फ घरों में रोशनी नहीं करते बल्कि इसमे देशभक्ति का संदेश भी छिपा है. बिजली के दीय और लड़ियां सस्ती होती है इसलिए उस ओर लोगों का ज्यादा झुकाव है.



पढ़ें-चायनीज लाइट के सामने फीकी पड़ी मिट्टी के दीयों की रोशनी, बिक्री कम होने से कुम्हार मायूस

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में दीपावली (Diwali in Munger) को लेकर प्रखंड में कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो गई है. आज भी इस पुरानी परंपरा को जीवंत रखने में इनकी अहम भूमिका है. त्यौहार को लेकर वह दीप और अन्य सामग्री बनाने में लगे हैं. कुम्हार मिट्टी के ढ़ेर को एक ऐसा मनमोहक रूप, आकार और सजीव रूप देते हुए दीपक बनाते है, जिससे सभी अमीर और गरीब दीपावली में अपने घरों को सजाते हैं, लेकिन आज सभी को खुशी देने वाला कुम्हार समुदाय अपने वजूद को तलाश रहा है.

पढ़ें-दीपावली पर लखीसराय में मिट्टी के दीयों से पटा बाजार, कुम्हारों को उम्मीद- होगी अच्छी बिक्री


कुम्हारों ने थामा आधुनिकता का दामन: कुम्हार समाज के अधिकांश लोग बदलते जीवन शैली के साथ अपनी परंपरा और सभ्यता को दरकिनार कर आधुनिकता का दामन पकड़ रहे हैं. कई लोग इस सामाजिक परंपरा से दूर होते जा रहे हैं. कभी प्रकाश पर्व के अलावा अन्य उत्सव में दिए समेत मिट्टी के बने अन्य सामान बेचकर परिवार आसानी से चलता था लेकिन आज वही लोग अपने जीवन की रोशनी की तलाश कर रहे हैं. हालांकि इस समाज में बड़े बुजुर्ग मिट्टी के दीए का वजूद बचाने के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं. इस हुनर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की कवायद भी की जा रही है. इनमें ना केवल हुनर को बरकरार रखने की क्षमता है, बल्कि राष्ट्रभक्ति का संदेश भी दे रहे हैं.


"मिट्टी से बने दीयो की मांग अब कम हो गई है, हालांकि कुछ वर्षों से चाइनीज सामानों के बहिष्कार की खबर सुनकर उम्मीद की किरण जगी है. लेकिन चाइनीज सामानों के विरोध पर भी हमारी सामानों की बिक्री कम ही रहती है. जिसके चलते हमारी चाक की रफ्तार पहले से काफी कम हो गई है."-सिंघेश्वर पंडित, कुम्हार

क्या कहते हैं कुम्हार: मिट्टी के दिप, कलश, कुल्हड़ बेचने वाले तारापुर के कुम्हार सिंघेश्वर पंडित और सुबोध पंडित का कहना है कि अब मिट्टी से बनी सामग्री की मांग कम हो गई है, इसलिए हमारे बच्चे इस काम को छोड़कर दूसरे काम में लग गए हैं. इसके लिए सरकार और प्रतिनिधि ने भी कभी हमारी परंपरागत रोजगार को बढ़ावा नहीं दिया और बाजार में चाइनीज सामानों को बेचने की छूट दे दी गई. जिसके कारण परंपरागत रोजगार दम तोड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी के दिए सिर्फ घरों में रोशनी नहीं करते बल्कि इसमे देशभक्ति का संदेश भी छिपा है. बिजली के दीय और लड़ियां सस्ती होती है इसलिए उस ओर लोगों का ज्यादा झुकाव है.



पढ़ें-चायनीज लाइट के सामने फीकी पड़ी मिट्टी के दीयों की रोशनी, बिक्री कम होने से कुम्हार मायूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.