ETV Bharat / state

ग्रामीण कार्य मंत्री पर लगा मस्जिद की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, विभिन्न दलों ने DM को सौंपा ज्ञापन - राजद

ऑइत्तेहाद कमेटी के संरक्षक जफर अहमद ने बताया कि मंत्री ने जानबूझकर मस्जिद की परती जमीन पर दीवार बनवाया है. साथ ही अपने नाम का एक गेट भी लगवा दिया है.

munger
munger
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 2:27 PM IST

मुंगेरः जिले में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पर बरियारपुर मस्जिद की परती जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को डीएम से मिलकर इसे लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर जमीन खाली नहीं की जाती है तो समिति सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा.

'दिया गया तीन दिन का समय'
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि विभिन्न दलों के जिला अध्यक्षों ने डीएम राजेश मीणा को बरियारपुर मस्जिद के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जमीन खाली करवाने के लिए प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

जानबूझकर मंत्री ने किया अतिक्रमण
ऑइत्तेहाद कमेटी के संरक्षक जफर अहमद ने बताया कि मंत्री ने जानबूझकर मस्जिद की परती जमीन पर दीवार बनवाया है. साथ ही अपने नाम का एक गेट भी लगवा दिया है. उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण है. मस्जिद की जमीन वक्फ बोर्ड की है. जफर अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन इसे अविलंब मुक्त कराए.

munger
ज्ञापन सौंपने के बाद सभी दल के नेता

मंत्री पर अवैध रूप से अतिक्रमण का आरोप
बता दें कि रविवार को औकाफ कमेटी ने प्रेस मीटिंग कर जानकारी दी कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है. जिस पर मंत्री ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है. अब मुंगेर सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेता भी मंत्री के विरोध में मैदान में कूद गए हैं.

munger
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव

विभिन्न दलों के जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
मौके पर एनसीपी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन, सीपीआई जिला सचिव दिलीप कुमार, राजद के संजय पासवान, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल अहमद रूमी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, माले के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार रालोसपा के प्रदेश सचिव रवि कांत झा, संजय केसरी मौजूद थे.

मुंगेरः जिले में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पर बरियारपुर मस्जिद की परती जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को डीएम से मिलकर इसे लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर जमीन खाली नहीं की जाती है तो समिति सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा.

'दिया गया तीन दिन का समय'
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि विभिन्न दलों के जिला अध्यक्षों ने डीएम राजेश मीणा को बरियारपुर मस्जिद के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जमीन खाली करवाने के लिए प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

जानबूझकर मंत्री ने किया अतिक्रमण
ऑइत्तेहाद कमेटी के संरक्षक जफर अहमद ने बताया कि मंत्री ने जानबूझकर मस्जिद की परती जमीन पर दीवार बनवाया है. साथ ही अपने नाम का एक गेट भी लगवा दिया है. उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण है. मस्जिद की जमीन वक्फ बोर्ड की है. जफर अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन इसे अविलंब मुक्त कराए.

munger
ज्ञापन सौंपने के बाद सभी दल के नेता

मंत्री पर अवैध रूप से अतिक्रमण का आरोप
बता दें कि रविवार को औकाफ कमेटी ने प्रेस मीटिंग कर जानकारी दी कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है. जिस पर मंत्री ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है. अब मुंगेर सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेता भी मंत्री के विरोध में मैदान में कूद गए हैं.

munger
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव

विभिन्न दलों के जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
मौके पर एनसीपी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन, सीपीआई जिला सचिव दिलीप कुमार, राजद के संजय पासवान, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल अहमद रूमी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, माले के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार रालोसपा के प्रदेश सचिव रवि कांत झा, संजय केसरी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.