बाढ़: मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह ने मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके बाद से ही बिहार में मुंगेर लोकसभा हॉट सीट बना हुआ है. अनंत सिंह ने चुनाव के तैयारी में जुट गये हैं. उन्होंने जिले में रोड शो किया. इस रोड शो में लोगों की काफी भीड़ थी.
अनंत कुमार सिंह ने जिले के स्टेशन रोड सहित विभिन्न नगर मोहल्ले से होते हुए रोड शो किया. समर्थकों ने जगह- जगह पर उनको फूल मालों से अभिवादन कर रहे थे. इसके साथ ही नारे भी लगा रहे थे. अनंत सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में जोरों से तैयारी में लगे हुए हैं. हालाकि अभी पार्टी टिकट को लेकर संशय है.
ललन सिंह भी हैं इस सीट के दावेदार
बता दें कि अनंत सिंह बिहार के मोकामा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. उनकी छवि दबंग और बाहुबली की है. मुंगेर सीट पर दावेदारी कर अनंत ने एनडीए ही नहीं बल्कि महागठबंधन के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. हालांकि उन्होंने महागठबंधन में जाने की ख्वाहिश भी जाहिर की है. वो कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं, बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह भी इस सीट से अपना दावा ठोंक रहे हैं.