मुंगेर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बाद अब आरजेडी विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) ने भी दावा किया है कि बिहार में कभी भी सरकार गिर सकती है. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार के भीतर ही विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं, उससे साफ लगता है कि नीतीश कुमार की ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जेडीयू ने एलजेपी के अंदर तोड़फोड़ कराई है.
ये भी पढ़ें- नीतीश से बिना मिले मदन सहनी दिल्ली रवाना, रविवार को लालू से मुलाकात संभव
एनडीए में सब ठीक नहीं
दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर आए शिवहर के आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक मंत्री अफसरशाही का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरे मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार की बात कह रहे है. कुल मिलाकर यह सरकार बैसाखी पर चल रही है. मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी की बैसाखी पर टिकी हुई ये सरकार जल्द गिर जाएगी.
"एक तरफ मांझी और दूसरी तरफ सहनी वैसाखी बने हुए हैं, मुझे तो ऐसा लगता है कि ये लंगड़ी सरकार है और कभी भी गिर सकती है"- चेतन आनंद, विधायक, आरजेडी
अफसरशाही और भ्रष्टाचार पर घेरा
आरजेडी विधायक ने कहा कि जिस तरह से मंत्री मदन सहनी कह रहे हैं कि विभाग में उनका नहीं चलता है. अफसर क्या, अर्दली भी उनकी बात नहीं मानते, इससे साफ जाहिर है कि सरकार किस तरह से काम करती है. वहीं, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू कह रहे हैं कि पदाधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसों का लेनदेन होता है. इस काम में मंत्री भी शामिल होते हैं. मतलब साफ है कि सरकार में भ्रष्टाचार किस हद तक हावी है.
'सरकार को गिर जाना चाहिए'
चेतन आनंद ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण सूबे में विकास नहीं हो रहा है. हर तरफ भ्रष्टाचार बढ़ गया है और अफसरशाही हावी है, ऐसे में मैं मानता हूं कि इस सरकार को गिर ही जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'JDU ने लगाई LJP के बंगले में आग, चिराग ही रामविलास पासवान के असली उत्तराधिकारी'
चिराग के साथ सहानुभूति
शिवहर के आरजेडी विधायक ने एलजेपी में टूट के लिए जेडीयू को जिम्मेदारी ठहराया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इशारे पर ही जेडीयू के नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी में तोड़फोड़ की है. चेतन ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले, लेकिन जनता की सहानुभूति उनके ही साथ है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा भी नैतिक समर्थन उनके साथ है.