ETV Bharat / state

मुंगेर गोलीबारी मामला, RJD ने DIG से की कार्रवाई की मांग

डीआईजी ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि 26 अक्टूबर गोलीकांड और लाठीचार्ज के लिए दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. इस घटना की बारीकी से जांच कर निर्दोष लोगों का नाम एफआईआर से हटाया जाएगा और दोषी को माफ नहीं किया जाएगा.

taken action from dig for firing during durga idol immersion
डीआईजी से कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:03 AM IST

मुंगेर: जिले में कुछ दिनों पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोलीबारी और लाठीचार्ज किया गया था. इस हिंसा को लेकर राजद इकाई के शिष्टमंडल ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईजी मनु महाराज से मुलाकात की है.


दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटना
जिले में 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. इस गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय श्रद्धालु अनुराग पोद्दार की मौत हो गई. इसके बाद 29 अक्टूबर को घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से उत्तेजित लोगों के माध्यम से हिंसक घटना घटी. इसमें थाना के पांच लोगों ने क्षति भी पहुंचाई.

taken action from dig for firing during durga idol immersion
डीआईजी से कार्रवाई की मांग


मांग पत्र किया समर्पित
राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के डीआईजी मनु महाराज से मिलकर एक मांग पत्र समर्पित किया. इसमें 26 अक्टूबर वाली घटना की जांच सीबीआई से कराने और घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है. पुलिस के माध्यम से बड़ी दुर्गा पूजा समिति शादीपुर, दुर्गा पूजा समिति शंकरपुर और दुर्गा पूजा समिति श्यामपुर के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध किए गए मुकदमा को वापस लेने की मांग की गई.


दोषी के खिलाफ कार्रवाई
डीआईजी ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि 26 अक्टूबर गोलीकांड और लाठीचार्ज के लिए दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. इस घटना की बारीकी से जांच कर निर्दोष लोगों का नाम एफआईआर से हटाया जाएगा और दोषी को माफ नहीं किया जाएगा.


कई लोग रहें शामिल
प्रतिनिधि मंडल में जिला राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह जिला राजद के उपाध्यक्ष क्रमशः प्रोफेसर विनय कुमार सुमन, मंटू शर्मा, संजय पासवान, जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव, मोहन, नगर युवा राजद अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा विनय कुमार सुमन उपाध्यक्ष शामिल रहे.

मुंगेर: जिले में कुछ दिनों पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोलीबारी और लाठीचार्ज किया गया था. इस हिंसा को लेकर राजद इकाई के शिष्टमंडल ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईजी मनु महाराज से मुलाकात की है.


दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटना
जिले में 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. इस गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय श्रद्धालु अनुराग पोद्दार की मौत हो गई. इसके बाद 29 अक्टूबर को घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से उत्तेजित लोगों के माध्यम से हिंसक घटना घटी. इसमें थाना के पांच लोगों ने क्षति भी पहुंचाई.

taken action from dig for firing during durga idol immersion
डीआईजी से कार्रवाई की मांग


मांग पत्र किया समर्पित
राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के डीआईजी मनु महाराज से मिलकर एक मांग पत्र समर्पित किया. इसमें 26 अक्टूबर वाली घटना की जांच सीबीआई से कराने और घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है. पुलिस के माध्यम से बड़ी दुर्गा पूजा समिति शादीपुर, दुर्गा पूजा समिति शंकरपुर और दुर्गा पूजा समिति श्यामपुर के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध किए गए मुकदमा को वापस लेने की मांग की गई.


दोषी के खिलाफ कार्रवाई
डीआईजी ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि 26 अक्टूबर गोलीकांड और लाठीचार्ज के लिए दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. इस घटना की बारीकी से जांच कर निर्दोष लोगों का नाम एफआईआर से हटाया जाएगा और दोषी को माफ नहीं किया जाएगा.


कई लोग रहें शामिल
प्रतिनिधि मंडल में जिला राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह जिला राजद के उपाध्यक्ष क्रमशः प्रोफेसर विनय कुमार सुमन, मंटू शर्मा, संजय पासवान, जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव, मोहन, नगर युवा राजद अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा विनय कुमार सुमन उपाध्यक्ष शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.