मुंगेर: मुंगेर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक विजय कुमार विजय का राजद ने इस बार टिकट काट दिया हैं. राजद ने इस बार अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव पर अपना भरोसा जताया है. बीती देर रात पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने अपने हाथों से मुकेश यादव को पार्टी सिंबल दिया है. मुकेश यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खड़ा उतरेंगे और मुंगेर विधानसभा सीट जीतकर पार्टी को दूंगा.
वर्तमान विधायक विजय कुमार विजय का कटा पत्ता
वर्तमान राजद विधायक विजय कुमार विजय पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं और 2015 से मुंगेर के विधायक है. इस विधानसभा चुनाव में भी राजद कोटे में यह सीट आई, लेकिन राजद के शीर्ष नेताओं ने वर्तमान विधायक पर भरोसा नहीं जताया, जिसके चलते पार्टी ने उनका यहां से टिकट काट दिया हैं. अब मुंगेर विधानसभा से पार्टी ने अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव को अपना सिंबल दिया है. राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि वर्तमान विधायक का टिकट कटना पहले से तय था वे कार्यकर्ताओं को लेकर नहीं चल रहे थे और जनता के बीच भी उनकी पकड़ नहीं थी.
अविनाश कुमार विद्यार्थी की है जनता के बीच अच्छी पकड़
अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव मुंगेर जिले के बरियारपुर के रहने वाले हैं तथा भागलपुर के पूर्व सांसद बुलो मंडल के काफी करीबी हैं. राजनीतिज्ञों की माने तो अविनाश कुमार विद्यार्थी टिकट के प्रति आशान्वित थे, इसलिए वे पिछले कई सालों से जनता के बीच रहकर कार्य कर रहे थे और बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न और जरूरत का सामान उपलब्ध कराते थे. इसके अलावा कोरोना काल में उन्होंने कई महीनों तक हजारों लोगों को लालू राशन का खाद्यान्न पैकेट बांट कर खूब वाहवाही लूटी. इसलिए जनता के बीच इनकी पकड़ काफी अच्छी है.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-01-rjdwekcome-routine-7209049_06102020181402_0610f_1601988242_1020.jpg)
पहली बार NDA से पहले महागठबंधन ने मुंगेर से घोषित किया उम्मीदवार
राजनीतिक जानकारों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी मुंगेर विधानसभा में पहले उम्मीदवार तय करती थी. इसके बाद राजद यहां भाजपा के उम्मीदवार के जातीय समीकरण को देखकर अपना उम्मीदवार तय करती थी, लेकिन इस बार के चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा से पहले राजद ने अपने उम्मीदवार को सिंबल दे दिया है.
कार्यकर्ताओं ने मुंगेर पहुंचने पर किया स्वागत
वहीं, पार्टी सिंबल लेकर मुकेश यादव मुंगेर के हेरुदीयारा पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत किया. मुकेश यादव के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान कार्यकर्ता तेज तेजस्वी जिंदाबाद, लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसके बाद मुकेश यादव का काफिला सीधे नगर भ्रमण करते हुए मां चंडिका स्थान पहुंचा.
अविनाश विद्यार्थी ने किया जीत का दावा
अविनाश विद्यार्थी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें सिंबल दिया है. और आज मुंगेर में आकर सबसे पहले नगर देवी के रूप में प्रसिद्ध 52 शक्तिपीठों में से एक मां चंडिका स्थान के दरबार में आकर पूजा पाठ किया है. उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे, साथ ही कहा कि इस बार भी मुंगेर की जनता महागठबंधन के साथ एकजुटता दिखाएगी, क्योंकि हमने लोगों के बीच सेवा की है और जनता हमारी सेवा को देखकर हमें जीत की माला पहनाएगी.