मुंगेर(जमालपुर): जिले में राजद नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव के नेतृत्व में रेल इंजन कारखाना परिसर से डीजल शॉप, ईस्ट कॉलोनी स्थित डीजल शेड आदि बंद करने के विरोध में मोदी और नीतीश सरकार का पुतला फूंका गया. राजद कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण करते हुए जुबली वेल चौक पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला जलाया.
केंद्र और राज्य सरकार का फूंका पुतला
नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा की जमालपुर में स्थित धरोहर डीजल शेड को उठाने का साजिश भाजपा नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कर रही है. इसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा. यह जमालपुर वासियों के सम्मान की लड़ाई है, जिसे राजद पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा. उन्होंने इंजन कारखाना परिसर से डीजल शॉप, ईस्ट कॉलोनी स्थित डीजल शेड बंद करने, जमालपुर से एससीआरए की पढ़ाई बंद करने, इरमी संस्थान से डायरेक्टर का पद समाप्त करने, डीईएन पद समाप्त करने सहित रेल नगरी के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पुतला फूंका है.
अंधकार में देश की जनता
बिहार राजद राज्य परिषद के सदस्य नरेश सिंह यादव ने कहा की जल्द से जल्द तक शहर के लोगों को विश्वास दिलाया जाया कि जमालपुर से डीजल शेड की जगह इलेक्ट्रिक शेड का लोड दिया जाता है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो, आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जिला सचिव राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को अंधकार की ओर धकेल रही है.
नीतीश कुमार को बताया ढोंगी पुरुष
देश के किसान भाईयों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. उनके लिए काला कानून लाकर उनकी जीवन रेखा को समाप्त करने का काम किया जा रहा है. राजद नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने राज्य सरकार के डबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को ढोंगी पुरुष बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 15 सालों के शासन के बावजूद भी क्षेत्र की जनता विकास से कोसो दूर है. उन्होंने घोरघट पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि 15 सालो में एक पुल नहीं बना सका है. लेकिन इसके बावजूद भी राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की वकालत करते थे.
कई लोग रहें उपस्थित
इस मौके पर सीपीआई के मुरारी प्रसाद, कांग्रेस के ब्रह्मदेव चौरसिया, राजद के राज गुप्ता, विपिन यादव, दीपक सिन्हा, बृजमोहन तांती, प्रतिमा चौरसिया, दीपक चौरसिया, चप्पू, अरविंद साह, जुल्फिकार अंसारी, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, नरेश यादव, सुरेंद्र यादव, जिला महासचिव मुंगेर सुनील सिंह, दीप नारायण ठाकुर, लक्ष्मण चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहें.