मुंगेर: बुधवार की सुबह 9:00 बजे से ही मुंगेर जिले में बारिश (rain in Munger) शुरू हो गई. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मेघ गर्जन के साथ हो रही बारिश के बारे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि मौसम 3 दिन और खराब रहेगा. आज लगभग 1 से 2 एमएम बारिश होने की संभावना है. मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर, तारापुर, संग्रामपुर, धरहरा, बरियारपुर, जमालपुर सहित सभी प्रखंडों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बारिश लगातार हो रही है.
ये भी पढ़ें: AK-47 मामले में पति फरार तो पत्नी कर रही थी हथियारों की डील, गिरफ्त में आते ही की चौंकाने वाला खुलासा
बुधवार की सुबह से हो रही बारिश के कारण तापमान नीचे आ गया है. मौसम वैज्ञानिक मुकेश ने बताया कि मुंगेर जिले का आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. वहीं, बारिश के साथ मेघ गर्जन भी हो रहा है. हवा भी 7 किलोमीटर से 10 किलोमीटर की प्रति रफ्तार से चल रही है. जिले में अगले 3 दिनों तक बारिश होगी. आज दिनभर बारिश होने की संभावना है.
वैसे ही जिले के ठंड से परेशान थे. अब बारिश होने से उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. मौसम के अचानक बदल जाने से जनजीवन पर असर पड़ा है. सुबह लोग अपने-अपने कार्य के लिए निकलते हैं लेकिन बारिश के कारण लोग देर से निकल रहे हैं. सड़कों पर इक्के-दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस अररिया में तथा सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया है. मंगलवार के दिन प्राप्त मौसमीय आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार एक ट्रफ रेखा जो उत्तरी कोंकण पर स्थित एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र से गुजरती है. झारखंड और इसके आसपास समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है
ये भी पढ़ें: Crime In Munger: धान बंटवारे को लेकर चाचा ने की भतीजे की हत्या
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP