ETV Bharat / state

तारापुर उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, राजद और जदयू में है सीधा मुकाबला

तारापुर उपचुनाव के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 9 बजे से ही मतगणना के रुझान आने लग जाएंगे.

तारापुर
तारापुर
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 8:27 PM IST

मुंगेरः तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur By-Election) के लिए मतगणना आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी. सबसे पहले सर्विस वोटरों के पोस्टर मतपत्र की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. सुबह 9:00 बजे से ही मतगणना के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए 2 कमरों में 7-7 टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा पांच टेबल अलग से लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं

'164 तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में अवस्थित मतगणना केन्द्र में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगा. मतगणना केन्द्र के आसपास, अंदर एवं बाहर संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केन्द्र में प्राधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति होगी. अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया कर्मी को निर्गत पहचान पत्र पर ही प्रवेश की अनुमति है. मतगणना परिसर हाॅल के अन्दर झोला, थैला, बीड़ी, सिगरेट, मिट्टी तेल, आग्नेयास्त्र, लाठी, चाकू आदि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संपूर्ण मतगणना परिसर को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है.' -नवीन कुमार, डीएम

देखें वीडियो

मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक मतगणना हाॅल में 07-07 टेबल एवं 01 निर्वाची पदाधिकारी टेबल होगा. मतगणना कार्य में प्रयोग हेतु सिर्फ इनका प्रयोग प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा किया जायेगा.

अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को वर्जित करने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गयी है. लगातार वीडियोग्राफी होती रहेगी. मतगणना दिवस को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, मतगणना कर्मियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं अन्य व्यक्तियों को मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए न्यू पुलिस केन्द्र मुंगेर तथा हरिजन छात्रावास के समीप मैदान को पार्किंग हेतु चिह्नित किया गया है.

अम्बे चौक से लेकर 05 नंबर गुमटी तक मार्ग पर अनाधिकृत व्यक्तियों एवं वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. शहरी क्षेत्रों में 144 धारा लागू रहेगी. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पर्याप्त पेयजल, टैंकर एवं आवश्यकतानुसार अस्थायी शौचालय तथा वाटर एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नगर निगम परिसर के अंदर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.

तारापुर विधानसभा मतगणना के रुझान सुबह 9:00 बजे से ही आने शुरू हो जाएंगे. यहां मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह दोनों प्रत्याशी एवं उनके समर्थक जीत के लिए अपने-अपने दावे कर रहे हैं. लेकिन मतगणना के रुझान एवं मतगणना समाप्ति के बाद ही पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

ये भी पढ़ें: नागमणि का दावा, 'उनके समर्थन की वजह से तारापुर में RJD की जीत तय'

मुंगेरः तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur By-Election) के लिए मतगणना आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी. सबसे पहले सर्विस वोटरों के पोस्टर मतपत्र की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. सुबह 9:00 बजे से ही मतगणना के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए 2 कमरों में 7-7 टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा पांच टेबल अलग से लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं

'164 तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में अवस्थित मतगणना केन्द्र में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगा. मतगणना केन्द्र के आसपास, अंदर एवं बाहर संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केन्द्र में प्राधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति होगी. अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया कर्मी को निर्गत पहचान पत्र पर ही प्रवेश की अनुमति है. मतगणना परिसर हाॅल के अन्दर झोला, थैला, बीड़ी, सिगरेट, मिट्टी तेल, आग्नेयास्त्र, लाठी, चाकू आदि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संपूर्ण मतगणना परिसर को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है.' -नवीन कुमार, डीएम

देखें वीडियो

मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक मतगणना हाॅल में 07-07 टेबल एवं 01 निर्वाची पदाधिकारी टेबल होगा. मतगणना कार्य में प्रयोग हेतु सिर्फ इनका प्रयोग प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा किया जायेगा.

अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को वर्जित करने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गयी है. लगातार वीडियोग्राफी होती रहेगी. मतगणना दिवस को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, मतगणना कर्मियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं अन्य व्यक्तियों को मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए न्यू पुलिस केन्द्र मुंगेर तथा हरिजन छात्रावास के समीप मैदान को पार्किंग हेतु चिह्नित किया गया है.

अम्बे चौक से लेकर 05 नंबर गुमटी तक मार्ग पर अनाधिकृत व्यक्तियों एवं वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. शहरी क्षेत्रों में 144 धारा लागू रहेगी. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पर्याप्त पेयजल, टैंकर एवं आवश्यकतानुसार अस्थायी शौचालय तथा वाटर एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नगर निगम परिसर के अंदर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.

तारापुर विधानसभा मतगणना के रुझान सुबह 9:00 बजे से ही आने शुरू हो जाएंगे. यहां मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह दोनों प्रत्याशी एवं उनके समर्थक जीत के लिए अपने-अपने दावे कर रहे हैं. लेकिन मतगणना के रुझान एवं मतगणना समाप्ति के बाद ही पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

ये भी पढ़ें: नागमणि का दावा, 'उनके समर्थन की वजह से तारापुर में RJD की जीत तय'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.