मुंगेर: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुंगेर में हुए दोहरे हत्याकांड (double murder case in munger) की गुत्थी सुलाझा ली है. एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी. रिश्ते में देवर और भाभी की बुधवार को सिर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को हिरासत में लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पढ़ें- मुंगेर में डबल मर्डर.. देवर भाभी की गोली मारकर हत्या.. पुलिस की वर्दी में मिली तस्वीरें
मुंगेर में डबल मर्डर का खुलासा: देवर भाभी की हत्या (munger crime news) मामले का खुलासा करते हुए मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने बताया कि नया रामनगर थाना क्षेत्र में एक ही घर में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम भागलपुर और डीईआईयू टीम को बुलाया गया. टीम ने जब जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
लोगों को ठगते थे देवर भाभी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल चार लोग मिलकर लोगों को ठगने का काम करते थे. भाभी को एएसपी बताया जाता था. एडिट फोटो के आधार पर लोगों को गुमराह कर विभिन्न विभागों जैसे सचिवालय, होमगार्ड,विधानसभा,बिहार पुलिस आदि विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करते थे.
बच्ची के साथ गलत हरकत: इस बीच इन लोगों के बीच विवाद हो गया है. पुलिस ने बताया कि भाभी की 11 साल की बेटी पर उसके दूसरे पति की गंदी नजर थी, जो देवर का सगा भाई था. इसी क्रम में बीते 23 अगस्त की रात्रि में देवर ने अपने भाई को उसकी सौतेली बेटी के साथ गलत हरकत करते देख लिया, जिसका उसने विरोध किया. इस बात को लेकर घर में झगड़ा झंझट होने लगा.
भाई को भाई ने मारा: इसी बीच हत्यारे भाई ने 10 लाख रुपए का लालच देकर एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर पत्नी और भाई को मारने की योजना बनाई. रात करीब 12 बजे जब सब सो गए तो पूर्व योजना के अनुसार दोनों ने मिलकर सबसे पहले भाई को उसके कमरे से उठाकर ऑफिस वाले कमरे में लिटा कर ललाट पर गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद पत्नी की भी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद जल्दी से भागने के क्रम में हत्यारा अपना मोबाइल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
"तकनीकी वैज्ञानिक अनुसंधान और पूछताछ के क्रम में पता चला कि घटना तो भाई ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. नया रामनगर थाना कांड संख्या 161/22,धारा 302,34 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है."- जेजे रेड्डी, मुंगेर पुलिस अधीक्षक