मुंगेर: जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव में बीते 2 फरवरी को हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर लिया है. साथ ही हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे खोज निकाला है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुंगेर एसपी गौरव मंगला ने कहा कि प्रेम प्रसंग में हत्या को अंजाम दिया गया. मृतक गौतम पासवान और हत्या के मुख्य आरोपी रवि कुमार गांव की एक ही महिला से प्रेम करते थे.
इसी के तहत ईर्ष्या के कारण रवि कुमार ने एक फरवरी की रात गौतम को फोन करके बुलाया और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गेंहू के खेत मे फेंक दिया.
एसपी ने बताया कि मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स से मुख्य आरोपी रवि मंडल पर शक हुआ. इसके बाद पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. रवि की निशानदेही पर गांव के ही दो अन्य युवक विकाश मंडल व रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या में उपयोग किए गए हथियार और एक मोबाईल फोन बरामद किया है.