ETV Bharat / state

निर्माता एकता कपूर के खिलाफ मुंगेर में याचिका दायर - एकता कपूर और के एन घोष

निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज XXX-2 में फौजी की पत्नी के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने और सैनिक की वर्दी को फाड़ने वाले दृश्य के मामले में मुंगेर व्यवहार न्यायालय में एकता कपूर और केएन घोष के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:39 PM IST

मुंगेर: निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज XXX-2 को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. इस वेब सीरीज में फौजी की पत्नी के साथ दर्शाए गए एक आपत्तिजनक दृश्य और सैनिक की वर्दी को फाड़ने वाले दृश्य के मामले में व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पास क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा की प्रवक्ता कृतिका सिंह ने एकता कपूर और केएन घोष के खिलाफ परिवाद दायर की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'महिलाओं को बदनाम करने की साजिश'
शिकायतकर्ता कृतिका सिंह ने कोर्ट से शो को बंद करने की मांग की है. वेब सीरीज XXX-2 की पूरी टीम पर भारतीय सेना और उनकी वर्दी को कलंकित करने का आरोप लगाया है. वहीं, कृतिका सिंह ने बताया कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सैनिकों की पत्नियां सैनिक के बॉर्डर पर तैनात रहने के दौरान गैर मर्दों के साथ अवैध संबंध बनाती है. यह महिलाओं को बदनाम करने की साजिश है. महिलाओं के पतिव्रता होने पर संदेह जताया जा रहा है.

munger
परिवाद दायर

'भारतीय संस्कृति और सभ्यता को चोट'
कृतिका सिंह ने कहा कि वेब सीरीज के एक दृश्य में सैनिक की वर्दी को फाड़ने का दृश्य दिखाया गया है. यह सैनिकों का अपमान है. यह वेब सीरीज भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बनाया गया है. इसकी मानसिकता राष्ट्र विरोधी है. इस वेब सीरीज के जरिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता को चोट पहुंया गया है और सेना को भी कलंकित किया गया है. इस पर हमारी ओर से दी गई परिवाद पत्र पर अविलंब संज्ञान कोर्ट को लेना चाहिए.

munger
शिकायतकर्ता कृतिका सिंह

परिवाद दायर
कृतिका सिंह के अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने बताया कि 8 पृष्ठ में परिवाद पत्र आईटी एक्ट की धारा 66 एवं भारतीय दंड संहिता 499/500 के तहत हमारे मुवक्किल के जरिए दिया गया है. आगे न्यायालय की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हम यह परिवाद पत्र दाखिल करवा रहे हैं.

मुंगेर: निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज XXX-2 को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. इस वेब सीरीज में फौजी की पत्नी के साथ दर्शाए गए एक आपत्तिजनक दृश्य और सैनिक की वर्दी को फाड़ने वाले दृश्य के मामले में व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पास क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा की प्रवक्ता कृतिका सिंह ने एकता कपूर और केएन घोष के खिलाफ परिवाद दायर की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'महिलाओं को बदनाम करने की साजिश'
शिकायतकर्ता कृतिका सिंह ने कोर्ट से शो को बंद करने की मांग की है. वेब सीरीज XXX-2 की पूरी टीम पर भारतीय सेना और उनकी वर्दी को कलंकित करने का आरोप लगाया है. वहीं, कृतिका सिंह ने बताया कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सैनिकों की पत्नियां सैनिक के बॉर्डर पर तैनात रहने के दौरान गैर मर्दों के साथ अवैध संबंध बनाती है. यह महिलाओं को बदनाम करने की साजिश है. महिलाओं के पतिव्रता होने पर संदेह जताया जा रहा है.

munger
परिवाद दायर

'भारतीय संस्कृति और सभ्यता को चोट'
कृतिका सिंह ने कहा कि वेब सीरीज के एक दृश्य में सैनिक की वर्दी को फाड़ने का दृश्य दिखाया गया है. यह सैनिकों का अपमान है. यह वेब सीरीज भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बनाया गया है. इसकी मानसिकता राष्ट्र विरोधी है. इस वेब सीरीज के जरिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता को चोट पहुंया गया है और सेना को भी कलंकित किया गया है. इस पर हमारी ओर से दी गई परिवाद पत्र पर अविलंब संज्ञान कोर्ट को लेना चाहिए.

munger
शिकायतकर्ता कृतिका सिंह

परिवाद दायर
कृतिका सिंह के अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने बताया कि 8 पृष्ठ में परिवाद पत्र आईटी एक्ट की धारा 66 एवं भारतीय दंड संहिता 499/500 के तहत हमारे मुवक्किल के जरिए दिया गया है. आगे न्यायालय की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हम यह परिवाद पत्र दाखिल करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.