ETV Bharat / state

मुंगेर से भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग, 9 करोड़ की लागत से बना था सफियाबाद हवाई अड्डा - हवाई सेवा शुरू करने की मांग

मुंगेर में हवाई सेवा पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. विश्व बैंक की सहायता से बिहार के 5 जिलों से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. लेकिन मुंगेर का नाम इसमें शामिल नहीं है. यहां का सफियाबाद हवाई अड्डा (Bad Condition Of Safiabad Airport) बदतर स्थिति में पड़ा है.

मुंगेर से भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग
मुंगेर से भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 3:53 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एक बार फिर हवाई सेवा शुरू (Demand To Start Air Service In Munger) करने की मांग उठने लगी है. यहां हवाई सेवा पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. क्योंकि एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 5 जिलों से हवाई सेवा शुरू होने की बात कही गई है लेकिन इसमें मुंगेर शामिल नहीं है. अब स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मुंगेर जिला जो कई मायनों में राज्य का अहम जिला है, यहां भी सफियाबाद एयरपोर्ट (Safiabad Airport Munger) को सही तरीके से बनाकर हवाई सेवा शुरू की जाए.

ये भी पढ़ेंः 8 करोड़ खर्च कर CM ने किया था हवाईअड्डे के रनवे और लाउंज का उद्घाटन, 3 साल बाद बना चारागाह

देखें वीडियो

'यहां विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय योग आश्रम है, तो एशिया का पहला रेल कारखाना जमालपुर में है. आईटीसी की पहला मदर फैक्ट्री मुंगेर में ही है तो देश विदेश के लोगों को रिझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल भी मुंगेर में भरे पड़े हैं. फिर भी इस जिला में अब तक हवाई सेवा शुरू नहीं हुई'. शशि शंकर मुन्ना, सदस्य, कार्यकारिणी चेंबर ऑफ कॉमर्स

इस संबंध में राजद नेता शिशिर कुमार लालू ने कहा कि पिछले सप्ताह ही बौद्ध सर्किट कॅरिडोर के लिए विश्व बैंक की सहायता से 5 जिलों से हवाई सेवा प्रारंभ होने की घोषणा की गई है. मुंगेर एक बार फिर छूट गया है. जबकि जिले के सफियाबाद हवाई अड्डा में नया रनवे भी बना हुआ है. लाउंज भी बनाया गया था, हवाई अड्डे की घेराबंदी भी की गई थी. फिर भी मुंगेर को नजरअंदाज किया गया है.

9 करोड़ की लागत से बना था रनवे और लाउंजः मुंगेर मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सफियाबाद हवाई अड्डा को भारतीय विमानपत्तनम देखरेख करती है. 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 9 करोड़ की राशि से बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई जहाज का नव निर्माणाधीन रनवे एवं लाउंज का भी उद्घाटन बड़े तामझाम से किया था. उद्घाटन के छह साल बीतने को हैं अब तक ना तो इस रनवे पर कोई हवाई जहाज उतरा और ना ही यहां से हवाई सेवा चालू की गई.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अगले साल तक बन जाएगा नया टर्मिनल भवन, ओवरब्रिज के रास्ते सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे यात्री

इस संबंध में लोजपा के राघवेंद्र भारती ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पटना से भागलपुर दरभंगा सहरसा और पूर्णिया के लिए हवाई सेवा शुरू करने को लेकर सरकार ने जिलों को जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे. इसी के तहत 2016 मुंगेर से भी हवाई जहाज सेवा चालू करने के लिए रनवे एवं लाउंज बनाया गया था. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था. लेकिन अब तक यह चालू नहीं हुआ. यहां सालों भर विदेशी एवं देश के दूसरे हिस्से से आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है.


ये भी पढ़ें: पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी

रनवे पर ड्राइविंग सीख रहे लोगः अंतरराष्ट्रीय स्तर के रनवे सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में बनाया गया था. 2016 में उद्घाटन किया गया. 6 साल बीतने को है यहां पर हवाई सेवा शुरू तो नहीं हुई लेकिन अब हालात यह है कि इस रनवे पर लोग कार, मोटरसाइकिल और ट्रक चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. दिन भर यहां वाहन चलाने सीखने आए लोगों की भीड़ लगी रहती है. रनवे पर लोग ड्राइविंग सीख रहे हैं. साथ ही मैदान में देखभाल के अभाव में झाड़ उग आए हैं, जो आवारा जानवरों का चारागाह बन गया है. रोजाना 100 से अधिक जानवर इस हवाई अड्डा में मैदान में नजर आते हैं.

लाउंज के खिड़की दरवाजे उखाड़ ले गए अपराधीः भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए आधुनिक लाउंज को भी असामाजिक तत्वों ने तोड़कर बर्बाद कर दिया है. यहां पर लगे खिड़की दरवाजे को लोग अपने घर ले गए. इस संबंध में संजय केसरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार 15 सालों से बिहार में चल रही है. डबल इंजन की सरकार है फिर भी करोड़ों रुपये खर्च कर हवाई सेवा चालू नहीं करवा पाए. उल्टे खिड़की दरवाजा तक लोग उखाड़ कर लेकर चले गए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि बुद्ध सर्किट के लिए जब 5 जिलों से हवाई सेवा चालू की जा रही है तो योग की धरती मुंगेर को भी उसमें शामिल कर हवाई सेवा यहां से चालू कराया जाए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एक बार फिर हवाई सेवा शुरू (Demand To Start Air Service In Munger) करने की मांग उठने लगी है. यहां हवाई सेवा पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. क्योंकि एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 5 जिलों से हवाई सेवा शुरू होने की बात कही गई है लेकिन इसमें मुंगेर शामिल नहीं है. अब स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मुंगेर जिला जो कई मायनों में राज्य का अहम जिला है, यहां भी सफियाबाद एयरपोर्ट (Safiabad Airport Munger) को सही तरीके से बनाकर हवाई सेवा शुरू की जाए.

ये भी पढ़ेंः 8 करोड़ खर्च कर CM ने किया था हवाईअड्डे के रनवे और लाउंज का उद्घाटन, 3 साल बाद बना चारागाह

देखें वीडियो

'यहां विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय योग आश्रम है, तो एशिया का पहला रेल कारखाना जमालपुर में है. आईटीसी की पहला मदर फैक्ट्री मुंगेर में ही है तो देश विदेश के लोगों को रिझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल भी मुंगेर में भरे पड़े हैं. फिर भी इस जिला में अब तक हवाई सेवा शुरू नहीं हुई'. शशि शंकर मुन्ना, सदस्य, कार्यकारिणी चेंबर ऑफ कॉमर्स

इस संबंध में राजद नेता शिशिर कुमार लालू ने कहा कि पिछले सप्ताह ही बौद्ध सर्किट कॅरिडोर के लिए विश्व बैंक की सहायता से 5 जिलों से हवाई सेवा प्रारंभ होने की घोषणा की गई है. मुंगेर एक बार फिर छूट गया है. जबकि जिले के सफियाबाद हवाई अड्डा में नया रनवे भी बना हुआ है. लाउंज भी बनाया गया था, हवाई अड्डे की घेराबंदी भी की गई थी. फिर भी मुंगेर को नजरअंदाज किया गया है.

9 करोड़ की लागत से बना था रनवे और लाउंजः मुंगेर मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सफियाबाद हवाई अड्डा को भारतीय विमानपत्तनम देखरेख करती है. 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 9 करोड़ की राशि से बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई जहाज का नव निर्माणाधीन रनवे एवं लाउंज का भी उद्घाटन बड़े तामझाम से किया था. उद्घाटन के छह साल बीतने को हैं अब तक ना तो इस रनवे पर कोई हवाई जहाज उतरा और ना ही यहां से हवाई सेवा चालू की गई.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अगले साल तक बन जाएगा नया टर्मिनल भवन, ओवरब्रिज के रास्ते सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे यात्री

इस संबंध में लोजपा के राघवेंद्र भारती ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पटना से भागलपुर दरभंगा सहरसा और पूर्णिया के लिए हवाई सेवा शुरू करने को लेकर सरकार ने जिलों को जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे. इसी के तहत 2016 मुंगेर से भी हवाई जहाज सेवा चालू करने के लिए रनवे एवं लाउंज बनाया गया था. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था. लेकिन अब तक यह चालू नहीं हुआ. यहां सालों भर विदेशी एवं देश के दूसरे हिस्से से आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है.


ये भी पढ़ें: पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी

रनवे पर ड्राइविंग सीख रहे लोगः अंतरराष्ट्रीय स्तर के रनवे सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में बनाया गया था. 2016 में उद्घाटन किया गया. 6 साल बीतने को है यहां पर हवाई सेवा शुरू तो नहीं हुई लेकिन अब हालात यह है कि इस रनवे पर लोग कार, मोटरसाइकिल और ट्रक चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. दिन भर यहां वाहन चलाने सीखने आए लोगों की भीड़ लगी रहती है. रनवे पर लोग ड्राइविंग सीख रहे हैं. साथ ही मैदान में देखभाल के अभाव में झाड़ उग आए हैं, जो आवारा जानवरों का चारागाह बन गया है. रोजाना 100 से अधिक जानवर इस हवाई अड्डा में मैदान में नजर आते हैं.

लाउंज के खिड़की दरवाजे उखाड़ ले गए अपराधीः भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए आधुनिक लाउंज को भी असामाजिक तत्वों ने तोड़कर बर्बाद कर दिया है. यहां पर लगे खिड़की दरवाजे को लोग अपने घर ले गए. इस संबंध में संजय केसरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार 15 सालों से बिहार में चल रही है. डबल इंजन की सरकार है फिर भी करोड़ों रुपये खर्च कर हवाई सेवा चालू नहीं करवा पाए. उल्टे खिड़की दरवाजा तक लोग उखाड़ कर लेकर चले गए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि बुद्ध सर्किट के लिए जब 5 जिलों से हवाई सेवा चालू की जा रही है तो योग की धरती मुंगेर को भी उसमें शामिल कर हवाई सेवा यहां से चालू कराया जाए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.